#IndiaFightCovid: देशभर में बीते दिन 80,834 नए पॉजिटिव मिले, साथ ही 1.32 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव में गिरावट जारी है। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ती तो नजर आ रही है। लेकिन मौत के आंकड़े दर्शा रहे है कि खतरा अभी टला नहीं है। देश में कोरोना संक्रमण के बीते 71 दिन में सबसे कम 80 हजार नए संक्रमित सामने आए है। इस दौरान देश में 3 हजार 303 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।
READ MORE: कोरोना की तीसरी लहर के लिए सी.एम. केजरीवाल ने किया आगाह, बोले- सरकार युद्ध स्तर पर कर रही तैयारी
कुल संक्रमित 2.94 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए है। जिसको मिलाकर देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 पहुंच चुका है। देश में इस दौरान 1 लाख 32 हजार 62 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कोरोनामुक्त हुए। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हो चुके है। इस बीच देश में 3 हजार 303 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में कुल 3 लाख 70 हजार 384 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके है।
सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 10 लाख 26 हजार 159 हो चुकी है। लेकिन बढ़ती मृत्युदर चिंता का विषय बनी हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 95.26 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 3.49 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गई है।
READ MORE: वैक्सीनेशन में रक्तदाताओं को मिलेगी प्राथमिकता, रक्तदान प्रमाण पत्र दिखाकर लगाई जाएगी ऑफलाइन वैक्सीन
देश में अब तक जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी जानकारी के मुताबिक देश में शनिवार को 19 लाख 312 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 37 करोड़ 81 लाख 32 हजार 474 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में इस बीच 34 लाख 84 हजार 239 डोज वैक्सीन लगाई गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 20 करोड़ 48 लाख 93 हजार 461 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 4 करोड़ 83 लाख 1 हजार 587 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।