Covid-19: देश में बीते दिन 1.34 लाख नए संक्रमित मिले, 2.11 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना संक्रमण के नए मामलो की संख्या कम हुई है। देश में बीते दिन 1.34 लाख नए पॉजिटिव सामने आए है। साथ ही इस बीच 2.11 लाख मरीज स्वस्थ भी हुए।
अब तक 2.63 करोड़ मरीज दे चुके कोरोना को मात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 34 हजार 154 नए मामले सामने आए है। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 पहुंच चुका है। इस बीच देश में 2 लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में 2 हजार 887 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 37 हजार 989 हो चुका है।
सक्रीय मरीजों की दर हुई कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जानकारी के अनुसार देश में कोरोन संक्रमण के सक्रिय मरीज कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 हो चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में भी इजाफा आया है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 92.79 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 6.02 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.19 प्रतिशत हो चुकी है।
READ MORE: दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कचरा गाड़ी ने मारी टक्कर, बड़े भाई के साथ टॉफी लेकर वापस आ रहा था मासूम
अब तक देश में कोरोना का टीकाकरण और जांच
भारीतय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक देश में कुल 35 करोड़ 37 लाख 82 हजार 648 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से बुधवार को 21 लाख 59 हजार 873 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को देश में 24 लाख 26 हजार 265 कोरोना के टीके लगाए गए। जिसके साथ ही देश में 17 करोड़ 56 लाख 65 हजार 160 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 53 लाख 78 हजार 533 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।