#IndiaFightCovid: 2.38 लाख मरीज हुए ठीक, अब तक कुल 2.56 करोड़ मरीजों ने दी कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। देश में रविवार को नए पॉजिटिव का आंकड़ा बीते 50 दिन में सबसे कम दर्ज किया गया है। साथ ही कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी देखने को मीली है। लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी चिंताजनक बना हुआ है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1.52 लाख नए मामले सामने आए है। साथ ही इस दौरान 2.38 लाख मरीज स्वस्थ भी हुए।
कुल संक्रमितो की संख्या 2.80 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ सोमवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 734 नए संक्रमित सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। साथ ही इस दौरान देश में 2 लाख 38 हजार 22 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और कोरोनामुक्त हुए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हो चुके है। देश में इस बीच 3 हजार 128 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 3 लाख 29 हजार 100 मरीज कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ चुके है।
सक्रिय मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 20 लाख 26 हजार 92 हो चुकी है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 7.22 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.17 फीसदी हो चुकी है।
अब तक कुल जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 34 करोड़ 48 लाख 66 हजार 883 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिस में से 16 लाख 83 हजार 135 नमूनों की जांच रविवार को की गई है। आपको बता दें कि रविवार को देश में 10 लाख 18 हजार 76 कोरोना के टीके लगाई गए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 16 करोड़ 86 लाख 13 हजार 371 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 45 लाख 40 हजार 758 लोगों को कोरोना के दोनो टीके लगाए जा चुके है।