#IndiaFightCovid: 42 दिन बाद देश में नए पॉजिटिव का आंकड़ा 2 लाख के नीचे, 3.26 लाख मरीज हुए ठीक

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है। देशभर में नए पॉजिटिव की संख्या में कमी तो आ रही है। लेकिन संक्रमितों की मौत के आंकड़े बता रहे है कि खतरा अभी टला नहीं है। देश में 13 अप्रैल के बाद आज नए पॉजिटिव का आंकड़ा 2 लाख से नीचे आया है। वहीं बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण से 3 हजार 511 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की दर में इजाफा आया है।
READ MORE: घर जाने के लिए नहीं थे पैसे, नवप्रसूता को एंबुलेंस से मुफ्त में पहुंचाया खानपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 96 हजार 427 नए पॉजिटिव सामने आए है। 42 दिन बाद देश में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से कम हुआ। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में 3 लाख 26 हजार 850 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त भी हुए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 40 लाख 54 हजार 861 मरीज इस बीमारी से जीत हासिल कर स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान देश में 3 हजार 511 मरीजों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक 3 लाख 7 हजार 231 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मरीज कम होकर 25 लाख 86 हजार 782 हो चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो चुकी है। सक्रिय मरीज कम होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 9.60 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.14 प्रतिशत है।
READ MORE: एंबुलेंस के मांगे 35 हजार तो पिता ने कंधे पर उठाया बेटी का शव, कार की सीट पर बांधकर ले गए घर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को 20 लाख 58 हजार 112 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 33 करोड़ 25 लाख 94 हजार 176 नमूनों की जांच की जा चुकी है। साथ ही सोमवार को 24 लाख 30 हजार 236 कोरोना टीके की डोज लगाई गई। देश में अब तक 15 करोड़ 52 लाख 35 हजार 374 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 33 लाख 3 हजार 625 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।