कोरोना का कहर, 10 लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस

कोटा. पूरे देश में चिंता का विषय बनी हुई कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले 24 घंटो में देश में करीब डेढ़ लाख मरीज संक्रमित पाए गए है, जिस के बाद सक्रिय मरिजों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है। यह देश में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। शनीवार को कैंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में 1 लख 45 हजार 384 मरीज कोरोना की चपेट में आए है। वहीं इस दौरान 77 हजार 567 मरीज कोरोना को मात देकर रिकवर हुए और 794 लोगों की कोरोना महामारी में जान चली गई।

READ MORE: COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया

अब तक के कुल मामले
पिछले 24 घंटो में 1 लाख 45 हजार 384 मामलो को मिलाकर देश में कुल 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जिस में से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार 589 मरीज इस बिमारी से लड़ कर कोरोनामुक्त भी हो चुके है। इस वक्त देश में कोरोना के 10 लाख 46 हजार 631 सक्रिय मामले है। देश में कोरोना महामारी से अब तक हुई मोतों का आंकड़ा 1 लाख 68 हजार 436 तक पहुंच चुका है।

READ MORE: कोरोना कहर : राजस्थान में 6 बजे बंद होंगी दुकानें, 7 बजे से रहेगा कर्फ्यू, डेली अपडाउन पर लगी रोक

घटी रिकवरी दर
आंकड़ो की माने तो देश में रिकवरी दर घटकर 90.80 फीसदी हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो चुकी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गई है। आप को बता दें कि पिछले साल देश में सात अगस्त को संक्रमण के कुल मामले 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गए थे। संक्रमण की संख्या 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख हो गई और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,52,14,803 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,73,219 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!