#IndiaFightCovid-19: अगर कर रहे है ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल, तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें
कोटा. कोरोना के मरीजों में ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर काफी मददगार साबित हो रहा है। बाजार में एक अच्छे ऑक्सीमीटर की कीमत दो हजार रुपये से शुरू होती है। ऑक्सीमीटर हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल को रिकॉर्ड करता है। यह ध्यान रखना भी काफी जरूरी है कि ऑक्सीमीटर को सही तरीके से इस्तेमाल करें जिस से ऑक्सीजन की सही रीडिंग मिल सके। प्रशासन भी ऑक्सीमीटर को कैसे इस्तेमाल किया जाए इस की जागरूकता फैलाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
READ MORE: कोरोना से जंग: हौसले से 3.31 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक 1.76 करोड़ हुए स्वस्थ
क्या होता है ऑक्सीमीटर
ब्लड में ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली छोटी सी मशीन ऑक्सीमीटर होती है। देखने में यह किसी कपड़े या पेपर क्लिप जैसी होती है। खास बात यह है कि इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसे पोर्टेबल ऑक्सीमीटर भी कहते है।
ऑक्सीजन लेवल की जांच करते समय ध्यान रखने वाली बातें –
माइंड को शांत रखें
ऑक्सीजन लेवल चेक करने से पहले कम से कम 15 मिनट शरीर को पूरी तरह आराम देना चाहिए साथ ही अपने माइंड को शांत करें।
शरीर को रखें स्थिर
ऑक्सीजन लेवल चेक करते वक्त शरीर को ना हिलाएं, सीधे बैठें और अपनी उंगली को अपने दिल के सामने रखें।
READ MORE: कोटा में हाहाकार : कोरोना से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, गांव में दहशत
मिडिल फिंगर में लगाएं
ऑक्सीमीटर को दाएं या बाएं किसी भी हाथ में लगा सकते है। इसे इंडेक्स या मिडिल फिंगर में लगाएं। यह नाखुन से थोड़ा ऊपर त्वचा को टच हो इस तरह से लगाएं।
ऑक्सीमीटर को रखें स्टेबल
जब ऑक्सीजन लेवल मापन करें तो ऑक्सीमीटर को स्टेबल रखें। ध्यान रहे कि इसे हिलाएं नहीं।
रीडिंग के वक्त शांत रहे
ऑक्सीमीटर की शांत रह कर सबसे ऊंची रीडिंग लें।
READ MORE: सांसों का “कोटा” फुल : जामनगर से चली ऑक्सीजन ट्रेन, 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टैंकर भी पहुंचा
तीन बार करें चेक
दिन में तीन बार ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल को चेक करें। आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि ऑक्सीजन लेवल के 92 प्रतिशत से निचे पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।