भाप लेने से क्या ठीक हो सकते है कोरोना मरीज, जानिए स्टीम थेरपी कितनी है असरदार

कोटा. लगातार बेकाबू हो रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से आम आदमी से लेकर प्रशासन तक सभी परेशान है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे और नुस्खों को लेकर काफी बातें भी वायरल की जा रही है। ऐसे ही पिछले साल की तरह इस साल भी स्टीम लेने को लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे है।
स्टीम के जरिए कोरोना वायरस के खात्मे का तक इन पोस्ट में दावा किया जा रहा है। लेकिन इस पर किसी तरह की कोई रिसर्च अब तक नहीं हुई है। ऐसे में यह कहना सहीं नहीं होगा कि स्टीम लेने से यह वायरस खत्म हो सकता है या नहीं। चलिए एक्सपर्ट्स से जानते है कि उनकी इस बारे में क्या राय है।

READ MORE: कोरोना का हाहाकार: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 3.5 लाख के करीब नए मामले, एक्टिव केस 25.50 लाख के पार

स्टीम थेरपी से कोरोना का इलाज?
कई लोगों का यह कहना है कि आप 15 से 20 मिनट तक या जितनी ज्यादा देर स्टीम ले सकें, उतनी देर तक स्टीम लें। मगर ना ही वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस बात का प्रमाण दिया है कि स्टीम से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है।

ऐसे करें बचाव
इतना ही नहीं सीडीसी ने बताया कि कोरोन के समय स्टीम लेना खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही यह बताया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो यह साबित कर सके की स्टीम थेरपी से कोरोना का इलाज किया जा सकता है।
सीडीसी की मानें तो स्टीम लेने के कारण व्यक्ति जल सकता है या किसी तरह की इंजरी भी हो सकती है। कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टरों कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को हैंडवॉश य सैनिटाइजर से साफ करें। साथ ही अपने आंख, मुंह और नाक को बार बार ना हाथ लगाएं। ध्यान रखें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

READ MORE: दिल्ली के हालात बेकाबू, ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 लोगों की मौत

स्टीम लेने के फायदे
स्टीम लेने के फायदों के बारे में एक्सपर्ट बताते है कि यह नाक खोलने और रेस्पिरेटरी से संबंधित समस्याओं में आपकी मदद कर सकता है। लेकिन यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि स्टीम थेरपी कोरोना जैसे वायरस को खत्म कर सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि केवल इस उपाय पर निर्भर रहना बेवकूफी हो सकती है।

एक्सपर्ट की राय
टेक्सस एएंडएम यूनिवर्सिटी-टेक्सरकाना में जीव विज्ञान विभाग के डॉ. बेंजामिन नीमन ने उल्लेख किया कि फेफड़े नाजुक होने के कारण गर्म भाप लेने से फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इस के साथ ही अमेरिकन लंग एसोसिएशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल्बर्ट रिजों ने कथित तौर पर यह भी बताया कि भाप लेने से श्वसन संबंधी लक्षण भी कम हो सकते है, लेकिन यह वायरस के इलाज के रूप में काम नहीं करते है।
इस के अलावा एक स्पैनिश संस्थान ने एक लेख प्रकाशित किया है। इसमें भांप लेने की प्रक्रिया को ही खरतनाक बताया गया है। लेख में बताया गया है कि एक गर्म पानी के बर्तन के ऊपर तौलिया लेकर बैठने से आपको चोट भी लग सकती है या आप जल भी सकते है।
वहीं वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ, डॉ. विलियम शेफनर की रिपोर्ट्स कोरोना के लिए भांप लेने का उपाय को बिल्कुल सही नहीं बताती है। विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना वायरस को गर्म पानी मोस्चर के जरिए खत्म नहीं किया जा सकता है। यहा तक की इस उपाय को अपनाते हुए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इस से आप जल भी सकते है।

READ MORE: मोदी सरकार का बड़ा फैसला : घटा दिए इनके दाम, जनता को मिली बड़ी राहत

क्या सही है स्टीम लेना
अब तक की हुई रिसर्च और एक्सपर्ट की राय जान ने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टीम थेरपी से कोरोना का अंत नहीं किया जा सकता। हालांकि कुछ देर के लिए सांस लेने की दिक्कत को दूर करने में यह उपाय मदद कर सकता है। साथ ही यह उपाय नाक खोलने और बलगम आसानी से सफ करने में मदद कर सकता है। लेकिन कोरोना वायरस के इलाज के लिए यह उपाय कारगर नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!