#IndiaFightCovid: कोरोना संक्रमण को मात देने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार
गिरने लगा कोरोना के एक्टिव केसेस का ग्राफ
TISMedia@कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देशभर में विकराल रूप ले चुकी है। हालांकि देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम होते नजर आ रहे है। जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले देश में हर रोज 4 लाख के पार आने लगे थे वहीं बीते दिन में नए संक्रमितों का आंकड़ा अब 3.43 लाख तक पहुंच गया है। इस बीच लेकिन मौत के आंक़ड़े अब भी खौफनाक है। देश में पिछले 24 घंटों में 4 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
READ MORE: UPSC 2021 Exams Postponed: कोरोना वायरस के चलते सिविल सेवा की परीक्षा स्थगित
देश में कोरोना के नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी जानकारी के अनुसार देश में गुरुवार को कोरोना महामारी के 3 लाख 43 हजार 144 नए मामले सामने आए है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 हो चुका है। इस दौरान देश में कोरोना महामारी के कारण 4 हजार मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिस के साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक कुल मरने वालों की संख्या 2 लाख 62 हजार 317 पहुंच चुकी है।
2 करोड़ लोग दे चुके कोरोना को मात
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच गुरुवार को देश में 3 लाख 44 हजार 776 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त भी हुए। जिस के साथ ही देश मे कोरोना संक्रमण को हराकर कोरोनामुक्त होने वालें लोगों का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर 2 करोड़ 79 हजार 599 हो चुका है।
सक्रिय मरीज घटे
वहीं शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना महामारी के सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 632 से कम होकर 37 लाख 4 हजार 893 हो चुकी है। जिस के साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 83.50 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 15.41 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
READ MORE: क्या आपको भी पसंद है पनीर खाना, तो जरूर जान ले इसे कच्चा खाने के फायदे
कोरोना की जांच और टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में गुरुवार को 20 लाख 27 हजार 162 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के अनुसार देश में कुल 31 करोड़ 13 लाख 24 हजार 100 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिस में से 18 लाख 75 हजार 515 नमूनो की कोरोना जांच गुरुवार को की गई है।