#IndiaFightCovid: 3.53 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 3.23 लाख मिले नए पॉजिटिव
कोटा. पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण अब कुछ थमता नजर आ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 3.26 लाख नए संक्रमित मिले है, वहीं इस दौरान देश में 3 लाख 53 हजार 299 मरीज इस बीमारी को हराकर स्वस्थ भी हुए। लेकिन देश में मौत के आंकड़े अब भी भयावह है।
READ MORE: उपखंड स्तर पर भी कोरोना मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं, चिकित्सक निलम्बित
देश में कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना के 3 लाख 26 हजार 98 नए मामले सामने आए है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। साथ ही इस बीच 3 लाख 53 हजार 299 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। जिस के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ 4 लाख 32 हजार 898 पहुंच चुका है। वहीं इस बीच कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े अब भी भयावह बने हुए है। बीते दिन में कोरोना संक्रमण से 3 हजार 890 मरीजों ने दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 2 लाख 66 हजार 207 मरीज कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवां चुके है।
कम हुए सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट में बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलो में कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 31 हजार 91 कम होकर सक्रिय मामलो की संख्या 36 लाख 73 हजार 802 हो चुकी है। साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी इजाफा देखने को मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 83.83 प्रतिशत औऱ सक्रिय मरीजों की दर घटकर 15.07 फीसदी हो चुकी है।
READ MORE: ये हौसला कैसे झुकेः कोरोना के आगे हथियार डाल चुके लोगों को लड़ना सिखा रहे “कर्मवीर”
कोरोना की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी जानकारी में बताया कि अब तक देश में कुल 31 करोड़ 30 लाख 17 हजार 193 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिस में से 16 लाख 93 हजार 93 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी में बताया गया कि देश में कुल 18 करोड़ 4 लाख 57 हजार 579 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। शुक्रवार को देश में 11 लाख 3 हजार 625 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।