कोरोना वायरस: 3.86 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक देश में 1.83 करोड़ से ज्यादा मरीज स्वस्थ
कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह रूप ले चुकी है। देश में लगातार 4 दिन से 4 लाख से ज्यादा नए पॉजिटिव सामने आ रहे है। शनिवार को देश में 4.03 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान देश में 3.86 लाख मरीज ठीक भी हुए।
READ MORE: पंजाब की नहर में मिली रेमडेसिवीर की खेप, राजस्थान में आया सियासी भूचाल
अब तक के कुल मामलें
केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले दर्ज किए गए है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 हो चुका है। वहीं इस बीच कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर 3 लाख 86 हजार 444 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए। जिन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में कोरोना महामारी से 4 हजार 92 मरीजों की मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 2 लाख 42 हजार 362 पहुंच चुका है।
देश में कुल सक्रीय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा आ रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के 37 लाख 23 हजार 446 सक्रिय मरीज हो चुके है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी की दर बढ़कर 82.15 फीसदी हो चुकी है। सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.76 प्रतिशत और मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
READ MORE: अब मंत्री ने ही घेरी गहलोत सरकार, बोले-लूट रहे प्राइवेट अस्पताल
अब तक कोरोना का टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी में बताया कि देश में अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार 471 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिस में से 18 लाख 65 हजार नमूनों की कोरोना जांच शनिवार की गई है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिस में से 18 लाख 65 हजार 428 लोगों का टीकाकरण शनिवार को किया गया।