बड़ी कार्रवाई: सिगरेट यूरोप की बन रही थी कोटा में, करोड़ों का नकली माल जब्त
-कोटा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध सिगरेट फैक्ट्री पर मारा छापा
कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रानपुर में बुधवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने अवैध सिगरेट की फैक्ट्री पर छापा मारा। विभाग की कार्रवाई से इलाके में सनसनी मच गई। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रानपुर स्थित फैक्ट्री में कार्रवाई की गई है। यहां बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट मिली हैं। जिन्हें जब्त कर ली गई है। साथ ही करोड़ों की लागत का तंबाकू पदार्थ भी जब्त किया है। यहां कई विदेशी ब्रांडों की नकली सिगरेटें बनाई जा रही थी। जिसमें ट्रंप, ब्राजील गोल्ड, मिडलेंड, टफ, प्लेटिनियम, डिवाइन मिंट सहित 8-10 अन्य नामों से सिगरेट बनाई जा रही थी। सिगरेट बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था। जानकारी के अनुसार अवैध सिगरेट प्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना सामने आया है।
Read More: ये क्या बोल गए सांसद जोशी: धारीवाल को ही ठहरा दिया कोटा की बदहाली का जिम्मेदार
सीएमएचओ तंवर ने बताया कि यहां जो श्रमिक मिले हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी। इस पर फैक्ट्री संचालक पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में एक भंडार और है, जिसका ताला खोलना बाकी है। इसके अंदर भी बड़ी मात्रा में तम्बाकू पदार्थ मिलने की आशंका है। यहां दस्तावेजों में कई तरह की अनियमितताएं मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान अनंतपुरा पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।