मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाला फैजल खान गिरफ्तार, साथी अब भी फरार
टीआईएस@नेशनल डेस्कः मथुरा के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में चोरी छिपे घुसकर नमाज पढ़ने और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी फैजल खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बरसाना पुलिस अभी चांद मोहम्मद सहित तीन अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
दोस्तों के साथ गया था मंदिर
दिल्ली निवासी फैजल खान और मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ नंदबाबा मंदिर गए थे। मंदिर पहुंचने के बाद चारों ने नंदबाबा मंदिर के दर्शन किए और सेवायत कृष्ण मुरारी गोस्वामी उर्फ कान्हा से मुलाकात कर प्रसाद भी लिया। इतना ही नहीं फैजल खान ने सेवायत कान्हा से भगवान राम, कृष्ण और सनातन धर्म से जुड़े तमाम विषयों पर काफी देर तक चर्चा भी की।
नमाज पढ़ी और फोटो खिंचवाए
आरोप है कि फैजल खान और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की आंखों से बचते हुए बिना अनुमति के मंदिर परिसर में ही नमाज अदा की। इनके साथी आलोक रतन और नीलेश गुप्ता ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिए।
हड़कंप मचा तो दर्ज कराई रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद रविवार देर शाम मंदिर के सेवायतों ने थाना बरसाना में चारों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि मंदिर में जौहर की नमाज पढ़ने की फोटो फैजल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी। इसके बाद यह वायरल हुई। तहरीर देने वाले सेवायतों ने कहा कि उनका विरोध मंदिर में आने से नहीं बल्कि गुपचुप नमाज पढ़ने और इसकी फोटो वायरल करने से है। क्योंकि इसके लिए न तो उन्होंने अनुमति ली और न ही इसकी अनुमति उन्हें दी गई थी।