कोरानाः मध्यप्रदेश के 12 शहरों में फिर लगा लॉकडाउन, अकेले करना होगा होलिका दहन
– राजधानी भोपाल सहित प्रमुख शहरों में शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लगा लॉक डाउन
– होलिका दहन में 20 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल, होली खेलने पर सख्त पाबंदी
भोपाल. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के प्रमुख 12 शहरों में फिर से लॉक डाउन लगाने की घोषणा कर दी है। लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
READ MORE: कानपुर के सबसे बड़े कार्डियोलॉजी अस्पताल में लगी आग, 138 मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर और सौंसर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए अतरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रविवार सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद हैं। बेवजह घूमने वालों का महामारी एक्ट में चालान काटा जा रहा है। मुख्य चौराहों पर पूरी तरह बैरिकेडिंग लगा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस जाप्ता बेवजह घूमने वालों को धरपकड़ कर करने में जुटे हैं। इसके लिए बकायदा चेक पोस्ट लगाए गए हैं जहां तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की जांच कर रहे हैं।
लोग खुद कर रहे पालना
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद लॉक डाउन लगाने के लिए मजबूर हुई सरकार को जनता का भी पूरा साथ मिल रहा है। पाबंदी वाले शहरों में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि सभी शहरों में अधिकांश लोग लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना कर रहे हैं। सभी दुकानें बंद हैं। वहीं पुलिस जाप्ता गली-मोहल्ले में गस्त कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रहा है।
READ MORE: राजस्थान में स्पेशल 26 : एसीबी की शक्ल में घर में घुसे लुटेरे, 22.98 लाख लूटे
होलिका दहन पर पाबंदी
मध्य प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के दौरान सिर्फ होली जलाने की छूट दी है। हालांकि इस दौरान 20 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। गली-मोहल्ले में होली खेलने पर भी सख्ती से पाबंदी रहेगी। लोग सिर्फ अपने परिवार के साथ ही होली खेल सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि होली से जुड़ी परंपराओं का सादगी से पालन करना होगा। बड़े जुलूस और आयोजनों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी। होली मिलन समारोहों पर भी सख्ती से पाबंदी लगाई गई है। लोगों के गले मिलकर होली की बधाई देने पर भी रोक रहेगी।