जरूरी खबरः भरवा लो पेट्रोल, आधी रात से पेट्रोल पंपों पर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
TISMedia@Sriganganagar केंद्र और राज्य सरकार की विसंगतिपूर्ण नीतियों के विरोध में राजस्थान के बीकानेर संभाग के चार जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप रविवार मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Patwari Exam: जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में पकड़े गए डमी कैंडिडेट
जिला पेट्रोलियम पदार्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने दोपहर यहां प्रेस वार्ता में यह घोषणा करते हुए बताया कि आज रात 12 बजे से यह हड़ताल शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल के निर्णय का दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार मंडल तथा ग्रामीण मजदूर किसान समिति (जीकेएस) ने खुला समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ेंः समलैंगिक-करवाचौथः भावनाओं से फिर खेला बाजार…
इस दौरान श्री गुप्ता एवं जिला पेट्रोलियम पदार्थ ऐसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जयदीप बिहाणी, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण लीला, महासचिव नरेश सेतिया और जीकेएस के संयोजक रणजीत सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की विसंगतिपूर्ण नीतियों से तंग आकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।