UP: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश, पुलिस जुटी लोगों को चिन्हत करने में

TISMedia@Lucknow भारत पाकिस्तान मैच ( India Pakistan T20 World Cup) कप के दौरान पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मनाना यूपी वालों को खासी भारी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, नहीं समझ रहे मोदी की ताकत: प्रशांत किशोर

दुबई में 24 अक्टूबर, 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस T-20 World Cup में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद सूबे के चार जिलों में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी हुई थी। जिसे योगी सरकार ने खासी गंभीरता से लिया है।

यह भी पढ़ेंः CORONA: 24 घंटों में 733 ने तोड़ा दम “मौत” ने फिर बढ़ाई चिंता

मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालाय (CMO UP) की ओर से जारी बयान के मुताबिक “24 अक्टूबर को भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की जीत के जश्न में पड़ोसी मुल्क समर्थित नारेबाजी के मामले में यूपी पुलिस ने पांच जिलों के सात लोगों पर आरोप लगाया है, जबकि चार को हिरासत में लिया गया है।” जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर Encounter: मुख्तार अंसारी के दो शूटर STF ने किए ढ़ेर

आगरा में तीन J&K स्टूडेंट्स पर केस
आगरा में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज हुआ था। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में कश्मीर के तीन छात्रों ने कथित तौर पर पाक की जीत पर खुशी जाहिर की थी। आरोप है कि छात्रों ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की। जिसके बाद कालेज प्रबंधन ने इन्हें निलंबित भी कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: कोरोना काल में दर्ज 3 लाख मुकदमे लिए वापस

बरेली, बदायूं और सीतापुर में भी दर्ज हुए थे मुकदमे
इस दिन आगरा में दूसरा मामला जगदीशपुर थाने में दर्ज किया गया। आरोप है कि भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई और देश विरोधी नारे लगाए गए। आगरा ही नहीं बरेली, बदायूं और सीतापुर में भी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में सात मुकदमे दर्ज हुए थे। बदायूं में गिरफ्तार किए गए युवक ने 24 अक्तूबर को अपने फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर और पाकिस्तान के झंडे की फोटो लगाकर जश्न मनाया था। वहीं बरेली के दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला और शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज की। सीतापुर में भी पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ेंः Congress: पार्टी ज्वाइन करनी है तो देना होगा “मुंह बंद” रखने का हलफनामा

शिक्षिका को धोना पड़ा था नौकरी से हाथ, गिरफ्तारी भी हुई 
सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं राजस्थान के उदयपुर में रविवार को पाक की जीत पर खुशी जताते हुए व्हाट्सऐप संदेश पोस्ट करने वाली एक अध्यापिका को स्कूल से उसके निष्कासन के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने पाक खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ “जीत गए …हम जीत गए” कहते हुए स्टेटस अपडेट किया था।

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिवाली से लेकर छठ तक चलेंगी 110 Special Trains

J&K में भी हुए दो गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के सांबा में भी दो और लोगों को मैच के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इससे पहले श्रीनगर के करण नगर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और एसकेआईएमएस के छात्रावास में रह रहे कुछ मेडिकल छात्रों के खिलाफ सख्त गैर कानूनी (निषेध) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। यह ऐक्शन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किया, जिसमें स्टूडेंट और अन्य पाक की जीत का जश्न मनाने के साथ आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!