दर्दनाक मौत: ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला
बेटे के सिर से उठा पिता का साया
कोटा. बूंदी जिले में खाड़ीपुर-डाबी रोड पर सोमवार को ट्रक की टक्कर से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। ( Police Constable killed in Road accident ) वहीं, ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ( Bundi Police ) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि तालेड़ा निवासी कांस्टेबल देवराज गुर्जर कुछ दिनों की छुट्टी पर थे। सोमवार को अवकाश समाप्त होने के बाद घर से डाबी पुलिस स्टेशन (Dabi Police Station) में ड्यूटी पर आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने खाड़ीपुर-डाबी के पास पीछे उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे जवान कई फीट कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More: खून से सना रेलवे ट्रेक: ट्रेन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, सिर व हाथ-पैर धड़ से अलग
5 साल ही हुए थे नौकरी को
मृतक कांस्टेबल पहले पांच सालों तक बूंदी शहर कंट्रोलरूम पर कार्यरत थे। इसके बाद हाल ही में डाबी थाने में उनकी पोस्टिंग हुई थी। यहां थाने में उन्हें 20 दिन ही हुए थे। उनके पिता भी कोटा शहर में सब इंस्टेक्टर के पद पर रह चुके हैं।
BIG News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 2021 में मिलेगी छुट्टियों की सौगात
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपड़ौस व रिश्तेदारों ने हिम्मत जुटाकर उन्हें संभाला। परिवार का गम देख उनकी आंखों से भी आंसू छलक पड़े। शाम को जवान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।