#कोरोना_का_कहरः राजस्थान में फिर लगा रात का कर्फ्यू, दिन में पांच से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे इकट्ठा

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात बुलाई मंत्रिपरिषद की आपातकालीन बैठक
  • अधिक संक्रमण वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का फैसला, रात 9:30 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना कहर ढ़ाने लगा है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 16 और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की आपातकालीन बैठक बुलाकर कोटा और जयपुर समेत अधिक संक्रमण वाले जिलों में रात को कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। वहीं दिन में पांच से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2,146 तक जा पहुंचा। बीते 24 घंटों के दौरान सूबे में कोरोना संक्रमण के 3,007 नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,40,676 तक जा पहुंचा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच मुख्यमंत्री सख्त फैसले लेने में जुट गए हैं।

5 जिलों में नाइट कर्फ्यू

मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया गया हैं। बैठक में तय हुआ कि कोटा, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, और बीकानेर सहित कोरोना संक्रमण की अधिकता वाले जिलों में फिर से रात को कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोटा सहित पांच बड़े जिलों में रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने को मंजूरी दे दी गई।

शादी में मेहमानों की संख्या घटाई

मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि शादी समारोह में अब 100 की बजाय सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए भी आयोजकों को लिखित में देना होगा कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे उपाय अपनाएंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में फिर से कर्मचारियों की संख्या घटा कर अधिकतम 85 फीसदी कर दी गई। इतना ही नहीं कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेज कोविड डेडिकेटेड कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!