नाबालिग चाकूबाज को पकडऩे रातभर दौड़ी 4 थानों की पुलिस
कोटा. छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में शुक्रवार देर रात चाय की स्टॉल पर हुई चाकूबाजी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित कर शुक्रवार को नाबालिग आरोपी को डिटेन कर लिया। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने व आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू की। पुलिस ने रात को ही उद्योगनगर, बोरखेड़ा, कैथून, आरकेपुरम में संभवित ठिकानों पर दबिश दी तथा परिचितों व रिश्तेदारों से पूछताछ की। साइबर सेल ने तकनीकी जानकारी एकत्रित कर तलाश जारी रखी। इस बीच गुमानपुरा थाने के कांस्टेबल ब्रजेन्द को मुखबिर से नाबालिग चाकूबाज के बोरखेड़ा में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने संभावित ठिकाने पर दबिश देकर उसे डिटेन कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक भी बरामद कर ली है।
Read More: कोटा पुलिस ने दबोचा चाकूबाज ‘तोता’
रात को दौड़ी 4 थानों की पुलिस
चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों में कानून का डर पैदा करने के लिए शहर पुलिस अधीक्षक पाठक ने गुरुवार रात को ही एएसपी प्रवीण जैन के सुपरविजन में डिप्टी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में गुमानपुरा, जवाहर नगर, किशोरपुरा, दादाबाड़ी थानाधिकारी सहित साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर नाबालिग चाकूबाज की तलाश शुरू कर 12 घंटे में ही उसे डिटेन कर लिया।
Read More: एक मां ऐसी भी! अपने ही नाबालिग बेटे को बना डाला हत्यारा, खुद खड़े रहकर कराई हत्या
गाड़ी भिडऩे का था विवाद
रामचंद्रपुरा गोपेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले पीडि़त मेहुल सोनी को आरोपी किशोर ने फोन कर रामचंद्रपुरा स्थित टी स्टॉल पर बुलाया। दोनों के बीच 3 माह पहले गाड़ी भिडऩे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते किशोर ने मेहुल पर चाकू से वार कर दिया। पेट में चाकू का घाव लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी किशोर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर युवक के दोस्त उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया।
Read More: चाकूबाजी से थर्राया कोटा: 25 दिन में 4 हत्या और 10 से ज्यादा लोग घायल