राजस्थान: पहले चरण में 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोविड वेक्सीन

  • चार चरणों में होगा कोविड वैक्सीनेशन, तीसरे चरण में आएगी आम लोगों की बारी 
  • पहले और दूसरे चरण में कोरोना वॉरियर्स को लगेगा कोविड वैक्सीन, तीसरे में बुजुर्गों की बारी 

TISMedia@जयपुर. कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए राजस्थान में ड्राय रन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर ड्राय रन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित प्रशिक्षण, वितरण, भंडारण संबंधी सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

केंद्र के साथ की समीक्षा 

डॉ. शर्मा गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए तैयारियों के बारे में जानकारी दे रहे थे। सीफू में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2 जनवरी को होने वाले ड्राय रन के लिए 3 जिलों का चयन करने के निर्देश थे, जबकि राज्य सरकार ने 7 जिलों के 18 केंद्रों पर ड्राय रन किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के बारे में केंद्र से आने वाली सभी दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी।

रिकवरी की रेट 96.6 पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की सजगता और सतर्कता के चलते प्रदेश में कोरोना के केसेज में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी की रेट 96.6 पहुंच चुकी है और मृत्युदर में अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि चार चरणों में वैक्सीनेशन का काम होगा। पहले चरण की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 3000 केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

तैयारियां पूरी 

डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के स्तर कमेेटियों का गठन हो चुका है। सभी प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड वैक्सीन स्टोर के 3 राज्य स्तरीय, 7 संभाग स्तरीय, 34 जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर है एवं सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर 2,444 कोल्ड पैन पॉइन्टस कार्यशील हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 4,24,192 लाभार्थियों का डेटा कोविड साफ्टवेयर में अपलोड कर दिया गया है और वैक्सीनेशन के लिए 53,659 स्थल व 18,634 वैक्सीनेटर्स चिन्हित कर लिए गए हैं।

चार चरणों में होगा टीकाकरण 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और चिकित्सा सचिवों और विभाग से संबंधित उच्चाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक राज्य ने कोरोना से लड़ाई में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है और रिकवरी भी तेजी से हो रही है। उन्होंने वैक्सीनेशन के मामले में भी राज्यों से ऐसे ही सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1 करोड़ हैल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को, दूसरे चरण में लगभग 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और चौथे चरण में किसी भी उम्र के ऐसे व्यक्ति जो गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 17 जनवरी को वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन डे पर पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नरेश कुमार ठकराल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवांगी स्वर्णकार, आरएमएससीएल के निदेशक श्री आलोक रंजन, जन स्वास्थ्य निदेशक श्री केके शर्मा, आरसीएच निदेशक श्री लक्षमण सिंह ओला, सीफू के निदेशक श्री ओपी डोरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!