IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक…

कोटा. Indian Premier League 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मैच में चौंकाने वाली हार के बाद कयास जोर पकड़ गए हैं कि बाजीगर शाहरुख खान की केकेआर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पिछले सीजन के बीच में दिनेश कार्तिक के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया था। तब फैसला सही भी माना गया क्योंकि मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। खैर उनके केकेआर की कप्तानी संभालने के बाद से ही टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच में दरार की खबरें आनी शुरू हो गई थी। इस सीजन में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के साथ मैच में आखिरी पांच ओवर में टीम के महज 30 रन न बना पाने के पीछे यही वजह बताई जा रही है।
READ MORE: TIS_Filmistan: Sushant Singh Rajput को अब मिलेगा ‘न्याय’
शाहरूख खान ने भी टीम के प्रदर्शन को जताई निराशा
केकेआर फ्रेंचाइजी वाली टीम के को-ओनर शाहरूख खान ने मुंबई इंडियंस से करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम के प्रदर्शन को चिंता जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर वह सभी फैन्स से माफी चाहेंगे।
मोर्गन और रसेल के बीच रस्साकशी की चर्चा
पूरे मामले को लेकर चर्चा यह भी है कि केकेआर के कप्तान इयोग मोर्गन और आंद्रे रसेल के बीच रस्साकसी चल रही है। इसका असर पूरी टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है। दरअसल, इस बात को इस बात से भी और बल मिल रहा है कि रसेल जैसा दिग्गज बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में 15 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। मैच के आखिरी ओवर में उनके इस प्रदर्शन ने फैन्स को टीम की बांडिंग पर सवाल खड़े करने का अवसर दे दिया है।
READ MORE: देश में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 2,00,739 नए मामले, 1038 लोगों की मौत
दिनेश के कप्तानी छोड़ने के बाद से बढी मुश्किलें
आइपीएल के पिछले सीजन में अचानक दिनेश कार्तिक ने यह कहते हुए कप्तानी छोड़ दी थी कि वह कप्तानी के चलते बल्लेबाजी पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। बताया जा रहा है कि दिनेश के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही टीम की मुश्किलें बढ़ गई। टीम के हर खिलाड़ी के बीच सामंजस्य बैठाने में मोर्गन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते टीम का प्रदर्शन पहले के सीजनों की अपेक्षा खराब रहा है। कार्तिक के प्रदर्शन को भी संतोषजनक नहीं ठहराया जा सकता। वह मंगलवार को मुंबई इंडियन के साथ अहम मुकाबले में महज नाटआउट रहकर आठ रन ही बना सके। उन्होने 11 गेंदों का सामना किया।