चुनावों के बीच बंगाल में भी कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज 10,784 नए मामले, 58 की मौत

कोलकाता. देश के दूसरे राज्यों की तरह अब पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वयरस के नए संक्रमित मिलने लगे है। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में इन दिनों कोरोना महामारी के नए मामलो में बढ़ोतरी नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 10 हजार 784 नए मामले दर्ज किए जा चुके है। जो एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले है।
कुल 6,88,956 लोग राज्य में संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 784 नए मामले सामने आए है, जिसे मिलाकर राज्य में अब तक 6 लाख 88 हजार 956 लोग संक्रमित हो चुके है। इस दौरान 58 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिन के साथ ही मृतकों की संख्या 10 हजार 710 पहुंच गई है।
READ MORE: महाराष्ट्र में कोहराम : 30 मिनट में 22 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, 35 का मौत से संघर्ष
ममता बनर्जी ने लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज लॉकडाउन की आशंका खारिज किया। उन्होंने बताया कि, 5 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
साथ ही आपको बता दें कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में एक फैज में बाकी के बचे चरणों के चुनाव करवाने की मांग कर रही है। एक बार फिर जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में आठ चरणों में वोटिंग हो रही है।
बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी
अब तक पांच चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। आज छठे चरण के लिए 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत 27 मार्च को 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण के तहत 1 अप्रैल को 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर, तीसरे चरण के तहत 6 अप्रैल को 31 विधानसभा सीटों पर, चौथे चरण के तहत 10 अप्रैल को 5 जिलों की 44 सीटों पर, पांचवे चरण के तहत 17 अप्रैल को 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले गए थे।
READ MORE: भारत: कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में नए मामले 3.14 लाख के पार
2 मई को होगी वोटों की गिनची
सातवें चरण के तहत 26 अप्रैल को 5 जिलों की 36 सीटों पर और आठवें चरण के तहत 29 अप्रैल को 4 जिलों की 35 सीटों पर मतदान होगा। 2 मई को वोटों की गिनती होगी।