एक्शन में कोटा पुलिस : जमकर फटकारी लाठियां, काटे चालान, सीज किए वाहन
कोटा. शहर में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है वहीं, लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लापरवाहों को सबक सिखाने को पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। शहर के सभी चौराहों पर नाकाबंदी कर दी है। दोपहर 12 बजे बाद बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर चालान काटे। साथ ही बहानेबाजों के वाहन जब्त कर जुर्माना वसूला। हालांकि अस्पताल से आने जाने वाले व मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही छूट दी गई।
Read More : दोनों डोज लगवाने के बाद भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पॉजिटिव
एएसपी ने कमांडों के साथ संभाला मोर्चा
दोपहर 12 बजे बाद शहर के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद हो जाते हैं, इसके बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने कमांडो के साथ मोर्चा संभाला। कोटड़ी सर्किल पर वाहन चालकों पकड़ा। लोगों ने पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाए लेकिन उनकी एक नहीं चली। इस दौरान पुलिस ने उनके चालान काटे और वाहन सीज करने की कार्रवाई की। वहीं, कुछ बाइक पर सरकारी कार्यालयों के स्टीकर लगे हुए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें भी वापस लौटा दिया।
Read More : कोरोना युद्ध में उद्यमी की बड़ी आहुति, लोगों को तड़पता देख फैक्ट्री को बना डाला ऑक्सीजन प्लांट
बहाने कैसे-कैसे
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालक नाकाबंदी देखकर सकते में आ गए। पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए। एक बाइक सवार ने बताया कि वो आधार कार्ड बनवाने जा रहा है, इस पर पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू में कौन आधार कार्ड बनाएगा। इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया। एएसपी राजेश मीन ने बताया कि सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खुला रहता है। जरूरत का सभी सामान इस समय आसानी से मिल जाता है। दोपहर 12 बजे बाद बाजार पूरी तरह बंद हो जाता है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान लोगों ने 80 प्रतिशत बहाना मेडिकल सेवाओ को लेकर बनाया। जिनमें ‘ मरीज को खाना देने जाना है, दवाइयां लेने जा रहे हैं, बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे हैं, पेट्रोल भरवाने जा रहा हूं, राशन का सामान लेने दुकान जा रहा हूं, दूध लेने जा रहे हैं…सहित कई बहाने बनाए। मील ने बताया कि जब पूरा बाजार ही बंद हैं तो ये सामान कहां से खरीदेंगे। जबकि, ये सभी जरूरत का सामान सुबह 6 से 11 बजे के बीच आसानी से खरीदा जा सकता है। ऐसे बहानेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे गए और वाहनों को जब्त किया गया।
Read More : कहर: मौत बनकर टूट रहा कोरोना, देश भर में 3645 मरीजों की मौत
इन चौराहों पर रही नाकाबंदी
शहर के प्रमुख चौराहों एरोड्रम सर्किल, सीआईडी चौराहा, केशवपुरा सर्किल दादाबाड़ी चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा, बोरखेड़ा इलाके में पुलिस की सख्त नाकाबंदी देखने को मिली। पुलिस की सख्ती के बाद दोपहर में प्रमुख चौराहे सुने नजर आने लगे। लोगों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली।