स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: आईएल परिसर में बन रहे कोटा सिटी पार्क का 60 प्रतिशत काम हुआ पूरा

TISMedia@कोटा. शहर में बन रहे सिटी पार्क का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। आईएल परिसर में बन रहा ये पार्क प्रदेश में सबसे बड़ा होगा। यह पार्क 79 एकड़ यानी 32 हैक्टीयर में बन रहा है। यह पार्क शिक्षा नगरी कोटा को रिप्रजेंट करते हुए बनाया जा रहा है। इसमें मनोरंजन के साथ ही एजुकेशन भी मिलेगी।
READ MORE: ताथेड़ के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर, कार सवार पिता की मौत और बेटा घायल
देश का चौथा और राजस्थान का पहला बॉटनिकल गार्डन
कोटा में बन रहे इस पार्क में राजस्थान का पहला और देश का चौथा बॉटनिकल गार्डन भी होगा। देश का चौथा साइंस म्यूजियम भी बनाया जाएगा। गार्डन के भीतर की कलाकृतियां भी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जा रही है। यूआईटी और स्मार्ट सिटी इस पार्क का निर्माण करवा रही है। इसमें करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
READ MORE: Covid-19 Update: देश में बीते दिन 1 लाख 636 नए पॉजिटिव मिले, 2427 संक्रमितों की मौत
डेढ़ किमी लंबी नहर और आधा किमी लंबी फ्लावर स्ट्रीट
गार्डन का बेस वर्क पूरा किया जा चुका है। पार्क के एंट्रीगेट और उसके साथ बनाए जा रहे स्टार प्लाजा का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। फिलहाल फाउंटेन का काम चल रहा है। अंदर आधा किलोमीटर लंबी फ्लावर स्ट्रीट तैयार की गई है। इसमें दोनों तरफ फूलों के पौधे लगाए गए है। इसमें डेढ़ किमी लंबी नहर सबसे बड़ा आकर्षण है, जिसका काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके दो पार्किंग स्थल बनाए जा चुके हैं। साथ ही 5 से 7 फीट के 6 हजार पेड़ लगाए गए है।