21 जून: वह दिन जब दुनिया को मिला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

TISMedia@कोटा. 21 जून… आज ही के दिन जॉन जेड हॉलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी के बंगाल के नवाब सिराजउद्दोला के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद 146 अंग्रेजों को एक कमरे में बमद किया गया… आज ही का था दिन जब ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर लिंकन्स इन से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय बने… आज के दिन हुआ भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म… आज के ही दिन सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गवर्नर जनरल बने… आज ही के दिन जन्म हुआ भारतीय अभिनेत्री रीमा लागू का… आज ही के इतिहास में दर्ज है पी.वी. नरसिम्हाराव का भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनना… आज ही का था दिन जब भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं… और आज ही के दिन 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया…

भारत के इतिहास में आज का दिन
1756 – जॉन जेड हॉलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी के बंगाल के नवाब सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद 146 अंग्रेजों को एक कमरे में बंद किया गया। उनमें से 123 की मौत।
1862 – ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय बने।
1933 – भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म।
1948 – सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गर्वनर जनरल बने।
1958 – भारतीय अभिनेत्री रीमा लागू का जन्म।
1991 – पी.वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें।
2009 – भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब ​जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
2015 – प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी की अपील पर विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

READ MORE: केंद्र की दो टूक: नहीं दे सकते कोरोना से हुई मौतों का मुआवजा

विश्व के इतिहास में आज का दिन
1834 – अमेरिकी आविष्कारक और व्यवसायी साइरस हॉल मैककॉर्मिक कटाई मशीन का पेटेंट किया।
1953 – पाकिस्तान में लगातार दो बार प्रधानमंत्री बनी बेनजीर भुट्टो का जन्म।
1957 – जॉन डायफेनबकर कनाडा के 13 वें प्रधानमंत्री बने।
1975 – वेस्टइंडीज टीम ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता।
1977 – मुस्तफा बुलेंट एसविट ने तुर्की में सरकार का गठन किया।
2001 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने आतंकवाद निरोधक क़ानून बहाल किया।
2003 – जेके रोलिंग की पांचवी किताब हैरी पॉटर ऐंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्स जारी।
2004 – स्पेसशिप वन स्पेसफ्लाइट हासिल करने वाला पहला निजी रूप से वित्त पोषित अंतरिक्ष विमान बन।
2006 – प्लूटो के नए खोजे गए चंद्रमाओं को आधिकारिक तौर पर निक्स और हाइड्रा नाम दिया गया था।
2008 – फ़िलिपीन में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन से सैकड़ों लोगों की मृत्यु।
2009 – भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
2012 – ऑस्ट्रेलिया जा रही नौका डूबने से 90 शरणार्थियों की मौत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!