#CoronaVirus: देश में बीते दिन 51,667 नए पॉजिटिव मिले, 1,329 मरीजों की मौत
TISMedia@कोटा. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी तो हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में नए पॉजिटिव के ग्राफ में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 51 हजार 667 नए संक्रमित सामने आए है। इसके साथ ही देश में 64 हजार 527 मरीज स्वस्थ हुए।
READ MORE: UP: कोरोना की तीसरी लहर से कांपे सीएम योगी, प्रधानों को लिख डाली ये चिट्ठी
देश में अब तक के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 51 हजार 667 नए मामले सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 1 लाख 34 हजार 445 हो चुकी है। इस बीच देश में 64 हजार 527 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर ठीक हुए। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 91 लाख 28 हजार 267 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। देश में इस दौरान कोरोना महामारी से 1 हजार 329 मरीजों ने दम तोड़ा। जिसे मिलाकर देश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख 93 हजार 310 हो चुकी है।
सक्रिय मरीज हुए कम
इसके साथ ही आपको बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा कम होता जा रहा है। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 6 लाख 12 हजार 868 हो चुकी है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मृत्युदर सबकी चिंता का विषय बनी हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 96.66 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 2.03 फीसदी हो गई है। वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.31 प्रतिशत हो गई है।
देश में वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 39 करोड़ 95 लाख 68 हजार 448 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से गुरुवार को 17 लाख 35 हजार 781 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में इस दौरान 60 लाख 73 हजार 912 कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 25 करोड़ 37 लाख 37 हजार 871 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला टीका और 5 करोड़ 42 लाख 10 हजार 873 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के दोनो टीके लगाए जा चुके है।