जम्मू में ब्लास्ट: एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में एक के बाद एक दो ब्लास्ट, धमाकों में ड्रोन के इस्तेमाल का शक

धमाकों में दो जवान जख्मी

TISMedia@जम्मू. एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में रविवार की सुबह एक के बाद एक दो विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई। कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। हां, एक इमारत की छत को हल्का नुकसान पहुंचा है। दो जवानों को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है। अधिकारी जांच में जुटे हैं।

फिलहाल धमाके ड्रोन से किए जाने की बात सामने आई है। पूरी तरह स्थिति जांच के बाद साफ हो पाएगी। धमाकों के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। यह भी जानकारी मिली है कि एयर मार्शल विक्रम सिंह जम्मू पहुंच रहे हैं। जम्मू एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का इस्तेमाल आम यात्रियों की उड़ान के लिए भी किया जाता है।

READ MORE: KOTA ACB का खौफ: थाना लावारिश छोड़ नंगे पैर भागा सीआई, रीडर का साला भी सरपट दौड़ा

वायुसेना ने ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी है। बताया है कि रविवार सुबह जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में दो धमाके हुए। कम तीव्रता वाले धमाकों से एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है। दूसरा धमाका खुली जगह में हुआ। दूसरे ट्वीट में वायुसेना ने जानकारी दी कि धमाकों से सामान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। जांच जारी है। हालांकि वायुसेना की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि धमाके ड्रोन से किए गए हैं।

एनआईए की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंची
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर पहुंच गई है। एनआईए की टीम वायु सेना के स्टेशन पर हुए बम विस्फोट की जांच करेगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में विस्फोट स्थल पर पहुंच गया है।

READ MORE: NCERT: अब टोकरी में छोकरी नहीं बेचेगी आम, पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक बदल जाएगा सिलेबस

स्टेशन पर खड़ा विमान था संभावित निशाना
भारतीय वायु सेना (IAF) की एक उच्च स्तरीय जांच टीम भी शीघ्र ही जम्मू पहुंचेगी। ड्रोन का संभावित लक्ष्य एफरफोर्स स्टेशन में खड़ा विमान था। पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल वीआर चौधरी हमले की जमीनी स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू एयरबेस का दौरा करेंगे। उन्हें इस घटना के बारे में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!