COVID-19 Update: नए पॉजिटिव में उतार-चढ़ाव जारी, देश में बीते दिन 46,617 नए संक्रमित मिले
TISMedia@कोटा. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम होती नजर आ रही है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले 5 दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे है। कोरोना संक्रमण के देश में बीते दिन 46 हजार 617 नए पॉजिटिव सामने आए है। इस दौरान देश में 853 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच चुका है।
READ MORE: वीएमओयू की रिसर्च डायरेक्टर डॉ क्षमता चौधरी बनीं रोटरी क्लब डिवाइन की अध्यक्ष
कोरोना संक्रमण से कुल मौतें 4 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 4 लाख 58 हजार 251 हो चुकी है। इस बीच देश में 59 हजार 384 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 95 लाख 48 हजार 302 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के कारण 853 मरीजों ने दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में इस बीमारी से कुल मौतों की संख्या 4 लाख पार हो गई। देश में अब तक 4 लाख 312 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके है।
देशभर में सक्रिय मरीज
देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज कम होकर 5 लाख 9 हजार 637 हो चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की दर घटकर 1.67 फीसदी और रिकवरी दर बढ़कर 97.01 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.31 प्रतिशत है।
READ MORE: लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी “निमित्त मात्र हूँ मैं’ का किया लोकार्पण
देश में अब तक टीकाकरण और जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन वैक्सीनेशन की 42 लाख 64 हजार 123 डोज लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक 27 करोड़ 94 लाख 54 हजार 91 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 6 करोड़ 6 लाख 22 हजार 141 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन 18 लाख 80 हजार 26 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिन्हें मिलाकर देश में 41 करोड़ 42 लाख 51 हजार 520 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।