UPSC 2021 Exams Postponed: कोरोना वायरस के चलते सिविल सेवा की परीक्षा स्थगित

TISMedia@Career. कोटा. UPSC 2021 Exams Postponed: देश में कोरोना संक्रमण का रूप भयावह होता जा रहा है। ऐसे में संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी है। यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा का आयोजन पहले 27 जून 2021 को तय किया गया था। जिसे स्थगित कर नई तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी अधिकृत वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
READ MORE: #IndiaFightCovid: बीते दिन में 3.52 लाख से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोना को मात
आयोग ने लिखा नोटिस में
संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिस में बताया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए 27 जून को आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा अब 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
पिछले साल भी हुआ था स्थगित
जानकारी के लिए आपको बात दें कि कोरोना के कारण पिछले साल भी यूपीएससी को सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2020 परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। पिछले साल भी प्रीलिम्स का आयोजन अक्टूबर 2020 में किया गया था जबकि यह परीक्षा जून 2020 में आयोजित की जानी थी। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन भी देर से जारी किया था।
READ MORE: समाज की सच्चाई
ऐसे ले सकते है जानकारी
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप यूपीएससी के इन 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यदिवसों पर संपर्क कर सकते है। किसी भी तरह की नई जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर जाते रहें।