बिजली विभाग ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 24 फरवरी से आवेदन शुरु
राजस्थान विद्युत विभाग में 2370 पदों पर भर्ती
TISMedia@Career. राजस्थान रज्य बिजली कंपनियों में 2370 पदों की भर्ती के लिए जारी की नोटिफिकेशन। इसमें राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम में 1075 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 24 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में 1295 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिस के लिए अभ्यर्थी 2 मार्च 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राजस्थान की सरकारी बिजली कंपनियों – आरवीपीएन, आरवीयूएनएल, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल और जेडीवीवीएनएल में 2370 इंजीनियरों, अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती होगी।
कुल पद – 2370
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड – 1295 पद
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर – 11
जुनियर लिगल ऑफिसर – 13
जुनियर अकाउंटेंट – 313
स्टेनोग्राफर – 38
जुनियर असिस्टेंट / कमरशियल असिस्टेंट – 920
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड – 1075 पद
एईएन – 39
एओ – 11
पीओ – 6
जेईएन – 946
जुनियर कैमिस्ट – 27
आईए – 46
READ MORE: 5 जून को होगा राष्ट्रीय Indian Military College का Entrance Exam
शैक्षणिक योग्यता
एईएन / जेईएन पदों के लिए: 4 वर्षीय इंजीनियर डिग्री या समकक्ष पाठ्यक्रम।
सूचना सहायक (आईए) पदों के लिए: ग्रेजुएशन या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम।
अन्य पदों के लिए: 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, आरएस-सीआईटी (RS-CIT)
आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम और 41 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (Written Test)
कौशल परीक्षा (Skill Test)
फाइनल रिजल्ट (Cut Off)
डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)
READ MORE: Indian Navy में 1159 नौकरीयां कर रही 10वीं पास छात्रों का इंतज़ार
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा में 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र के दो भाग होगे।
आवेदन शुल्क
जनरल / ईडब्ल्यूएस जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक के लिए – 1600/- रु (जीएसटी सहित)
जनरल / ईडब्ल्यूएस जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम / एससी / एसटी / बीसी / एमबीसी / पीडब्ल्यूबीडी(पीएच) के लिए – 1400/- रु (जीएसटी सहित)
वेतन :-
Name Of Post | Corresponding Level | Minimum in the Pay Matrix as Basic Pay | Fixed Remuneration during PT period |
Junior Engineer-I | L-10 | Rs. 23,700 /- pm | Rs. 33,800 /- pm |
Junior Chemist | L-10 | Rs. 23,700 /- pm | Rs. 33,800 /- pm |
Informatics Assistant | L-8 | Rs. 18,500 /- pm | Rs. 26,300 /- pm |
Assistant Personnel Officer | L-11 | Rs. 37,800 /- pm | Rs. 26,500 /- pm |
Junior Legal Officer | L-10 | Rs. 33,800 /- pm | Rs. 23,700 /- pm |
Junior Accountant | L-10 | Rs. 33,800 /- pm | Rs. 23,700 /- pm |
Stenographer | L-10 | Rs. 33,800 /- pm | Rs. 23,700 /- pm |
Junior Assistant / Commercial Assistant-II | L-5 | Rs. 20,800 /- pm | Rs. 14,600 /- pm |
READ MORE: राजस्थान PTET 2021: टीचिंग में बनाना चाहते है अपना Career तो पढ़िए यह खबर
ऐसे करें आवेदन
आवेदन लिए अधिकृत वेबसाइट https://www.energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के पदों की भर्ती के लिए आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरु होंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2021 से शुरु होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मार्च है।
सभी पदों के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और परीक्षा सीलेबस अलग-अलग रखा गया है। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और सीलेबस की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशीयल नोटिफिकेशन देंखे।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें