10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए आरबीआई ने निकाली भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया
RBI Recruitment 2021: ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों के लिए भर्ती, 15 मार्च तक कर सकते है आवेदन
TISMedia@Career. भारतीय रिज़र्व बैंक ने निकाली ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती। इनमें 454 पद अनआरक्षित है, 211 पद ओबीसी, 76 ईडब्ल्यूएस, 75 एसटी और 25 एससी के लिए आरक्षित है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। अभ्यर्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते है। इस के तहत देशभर के विभिन्न शहरों में भर्ती होगी, अभ्यर्थी अपने रीजन के अनुसार आवेदन कर आरबीआई में नोकरी पा सकते है।
कुल पद – 841
कानपुर – 69 पद
अहमदाबा – 50
बंगलुरू – 28
भोपाल – 25
भुवनेश्वर – 24
चंडीगढ़ – 31
चेन्नई – 71
गुवाहाटी – 38
हैदराबाद – 57
जम्मू – 09
जयपुर – 43
कोलकाता – 35
मुंबई – 202
नागपुर – 55
नई दिल्ली – 50
पटना – 28
तिरुवनंतपुरम – 26
READ MORE: BITSAT 2021 के आवेदन शुरू, 29 मई तक कर सकते है आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी 1 फरवरी 2021 को अंडरग्रेजुएट होना चाहिए, ग्रेजुएट या उस से अधिक योग्यता रखने वाले युवा आवेदन नहीं कर सकते।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की 1 फरवरी 2021 को उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन एग्जाम और लैंग्वेज प्रोफीशिएंसी टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
READ MORE: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2021 के आवेदन 24 फरवरी से शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया…
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा का मोड: एग्जाम सीबीटी मोड में होगा।
परीक्षा के सेक्शन: परीक्षा में 4 सेक्शन होगे। 1.रीजनिंग 2.जनरल इंग्लिश 3.जनरल अवेयरनैस 4.न्यूमेरिकल एबिलिटी
भाषा का माध्यम: प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में होगे।
प्रश्नों के प्रकार: परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि: परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट की होगी।
मार्किंग पैटर्न: प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 25 प्रतिशत अंक की यानी ¼ अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 450 /- रु
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 50 /- रु
READ MORE: बिजली विभाग ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 24 फरवरी से आवेदन शुरु
वेतन
10,940/- रु से लेकर 23,700/- रु प्रतिमाह तक (इस के अलावा अन्य भत्तो के साथ सैलरी मिलेगी)
आरबीआई की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऐसे करें है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा की टेंटेटिव तारीख 9 और 10 अप्रेल 2021 है।