दाखिले की दौड़ः आईआईटी एनआईटी में तीसरे दौर का सीट आवंटन 26 को
कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 110 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार 798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
Read more: Navratri special: यहां धागा बांधने पर ‘मां’ पूरी करती है भक्तों की मन्नतें…
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपने कॉलेज के आवंटन को निर्धारित कर लिया है वे सभी विद्यार्थी इन आवंटित कॉलेजों में अंतिम प्रवेश की फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जोसा वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्युल के अनुसार आवंटित आईआईटी में 8 नवम्बर व एनआईटी सिस्टम में आवंटित सीट पर 9 से 13 नवम्बर के मध्य फिजिकल रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि फिजिकल रिपोर्टिंग की स्थिति नहीं होने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जा सकती है।
Read more: बारां से झालावाड़ रिश्तेदार के घर आया व्यक्ति उजाड़ नदी में डूबा, 19 घंटे बाद मिली लाश
इन संस्थानों के लिए भी काउंसलिंग जारी
आहूजा ने बताया कि आईआईटी, एनआईटी जोसा काउंसलिंग के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थी कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों की काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इन संस्थानों में ट्रिपल आईटी हैदराबाद, बैंगलुरू, दिल्ली, डिटीयू, एनएसआईटी, एलएनएम आईटी, निरमा, थापर, धीरूभाई अंबानी जैसे संस्थानों में जेईई-मेन की रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त बिट्स पिलानी के तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।