राजस्थान की 8वीं बोर्ड परीक्षा मई में होगी आयोजित

TISMedia@Education. राजस्थान में 8वीं कक्षा के 14 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा मई में 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी। इस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने संस्था प्रधानों को 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अगले सप्ताह तक 8वीं बोर्ड का टाइम-टेबल जारी कर सकती है। आरबीएससी कि ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल पहले ही घोषित किया जा चुका है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 6 से 27 मई तक होगी। इस के साथ ही 8वीं बोर्ड की परीक्षा भी करवाई जाएंगी। 10वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 बजे तक होगी वहीं 8वीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर में आयोजित होगी।
READ MORE: रेलवे ने निकाली 480 पदों पर बिना एग्जाम के भर्ती, पढ़िए कैसे कर सकते है आवेदन
आयु सीमा में भी बदलाव
नियमानुसार 8वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 मार्च तक 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस बार प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।