RSRS 2021: भारतीय संसद में काम करने का सुनहरा मैका, 31 मार्च तक करें आवेदन
TISMedia@Education. RSRS 2021: कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मैका। राज्यसभा रिसर्च एंड स्टडी स्कीम के तहत राज्यसभा मे फेलोशिप और इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूजी, पीजी और पीएचडी डिग्रीधारी इस के लिए आवेदन कर सकते है। इस में विद्यार्थियों को भारतीय सांसद के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। राज्यसभा सचिवालय ने फेलोशिप के लिए 4 पद और इंटर्नशिप के लिए 10 पद निकाले है। इस के लिए अधिकृत वेबसाइट पर अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के अनुसार अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए आवेदन भेजने होंगे।
कुल पद – 14
फ़ेलोशिप – 4 पद
इंटर्नशिप – 10 पद
READ MORE: NHAI Recruitment 2021: यहां 2 लाख रुपए मिलेगी सैलेरी, अभी करें आवेदन
यह होनी चाहिए योग्यता
फ़ेलोशिप – अभ्यर्थियों का पीएचडी होना अनिवार्य है। इस के लिए अभ्यर्थी की आयु 25 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। फेलोशिप 2 वर्ष के लिए होगी, जिसे 1 वर्ष अतिरिक्त बढ़ाया जा सकता है।
इंटर्नशिप – अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोर्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए 5-5 सीटों को निर्धारित किया गया है। यह इंटर्नशिप 2 महिनों की होगी। इस में अभ्यर्थियों को 10 हजार रु प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
RSRS 2021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकृत वेबसाइट https://rajyasabha.nic.in/ पर जाकर आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भर कर सभी दस्तावेज़ों के साथ इंटर्नशिप के लिए [email protected] और फेलोशिप के लिए [email protected] पर ईमेल करना होगा। आवेदन ईमेल भेजने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है।