पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश बेनकाब, 20 किलो आरडीएक्स जुटाने का दावा

TISMedia@NewDelhi पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश बेनकाब कर दी गई है। बताया जा रहा है कि देश विरोधी ताकतें बड़ी मात्रा में आरडीएक्स को इकट्ठा कर रही थीं। सुरक्षा एजेंसियां, 20 किलो आरडीएक्स के बारे में जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल: आम आदमी की जेब पर एक साथ हुए 10 हमले, गैस सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

दरअसल एनआईए के मुंबई ब्रांच को एक मेल मिला है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की बात लिखी हुई है। मेल में दावा किया गया है कि 20 किलो RDX से मारने की साजिश स्लीपर सेल के जरिए पीएम को मारने की साजिश रच रहे हैे। सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में और जानकारी जुटा रही हैं कि पीएम मोदी को मारने की साजिश के संबंध में जो ई-मेल भेजा गया है उसका स्रोत कहां से जुड़ा है। एजेंसियों का कहना है कि अपने नापाक मकसद को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने 20 स्लीपर सेल का गठन किया है।

यह भी पढ़ेंः UGC: यूजी और पीजी में साइबर सुरक्षा की पढ़ाई होगी अनिवार्य, ड्राफ्ट किया साझा

एनआईए को मुंबई को मिला था मेल
मेल में आतंकियों से संपर्क का दावा किया गया है। मेल में यह भी दावा किया गया है आरडीएक्स आसानी से मिल चुका है और 20 किलो आरडीएक्स की व्यवस्था हो चुकी है। बता दें कि मेल एनआईए मुंबई को भेजी गई थी जिसके बाद संबंधित संस्थाओं को जानकारी दी गई है। मेल में 2 करोड़ लोगों के मारने का भी दावा किया गया है। यह मेल कितना सच है कहां से भेजा गया है अब उसकी जांच एजेंसियां कर रही हैं। एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की जानकारी मिलने के बाद किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

यह भी पढ़ेंः डीएफओ को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गिरफ्तार

फरवरी में दिल्ली के सीमापुरी में मिला था आईईडी
19 फरवरी के आस पास दिल्ली के सीमापुरी में एक घर से IED मिलने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी। फॉरेंसिक सबूतों के मुताबिक, गाजीपुर फूल मंडी में जनवरी में मिला विस्फोटक कुल्लू धमाके में इस्तेमाल हुए विस्फोटक जैसा है। दोनों मामलों में विस्फोटक यानी IED पर लगे मैगनेट की बनावट एक जैसी है। जांच एजेंसियों के मुताबिक दिसंबर में कश्मीर और पंजाब में भी इसी तरह का IED मिला था। इन IED पर लगे मैगनेट पर ISI की मुहर लगी है जिससे इस साजिश के पाकिस्तानी कनेक्शन की ओर इशारा मिला था।

यह भी पढ़ेंः Kota: ACB ने रंगे हाथ दबोचा घूसखोर रेल अफसर, लाखों की नकदी बरामद

नाकाम हो चुकी है जयपुर को दहलाने की साजिश 
राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के 3 कट्‌टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो RDX बरामद हुआ है। इनका इरादा जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने का था। 14 साल बाद आतंकी एक बार फिर जयपुर को लहूलुहान करने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही निंबाहेड़ा में जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को रतलाम के 3 दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस अब आरोपियों से पूछताछ कर हमले की पूरी साजिश को बेनकाब करने में लगी है। एक्सपट्‌र्स का कहना है कि आरडीएक्स सबसे पावरफुल विस्फोटकों में से एक है। 12 किलो आरडीएक्स से 12 से ज्यादा बम बनाए जा सकते हैं और 500 मीटर तक का इलाका तबाह किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!