प्रधानमंत्री मोदी की चाची का कोरोना से निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

अहमदाबाद. कोरोना के कहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर भी अछूता नहीं रह सका है। मंगलवार को पीएम मोदी की चाची नर्मदा बेन का कोरोना की चपेट में आने से देहांत हो गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके।
कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कोरोना के इस कहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को भी बड़ा आघात लगा है। पीएम मोदी की 80 वर्षीय चाची भी दस दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गईं। काफी कोशिशों के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेंः छलका डॉक्टर का दर्दः कितने भी संसाधन जुटा लें, इस महामारी में कम पड़ेंगे…
मंगलवार को ली आखिरी सांस
प्रहलाद मोदी ने बताया कि संक्रमण इस कदर बढ़ गया कि काफी कोशिशों के बावजूद चिकित्सक उन्हें नहीं बचा सके। मंगलवार को नर्मदा बेन ने हॉस्पीटल में आखिरी सांस ली। बता दें कि नर्मदाबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास मोदी के भाई जगजीवनदास की पत्नी थी। वह अहमदाबाद के न्यूरानीप इलाके में बच्चों के साथ रहती थीं। उनके पति का कई साल पहले देहांत हो चुका है।