16 अप्रैल: दिन जब हिंदुस्तान में हुई पहली रेल यात्रा

कोटा. 16 अप्रैल… दिन जब 1853 में बम्बई से ठाणे के बीच चली भारत में पहली रेल… आज के दिन गांधी जी ने अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की थी… आज के दिन 1990 में बिहार की राजधानी पटना के निकट एक भीड़भरी यात्री गाड़ी के दो डिब्बों में विस्फोट के बाद कम से कम 80 लोगों की मोत और 65 अन्य घायल हुए… और आज ही के दिन के इतिहास में दर्ज है पाकिस्तान के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम का रावलपिंडी टेस्ट जीतकर मेजबान देश को श्रृंखला में 2-1 से मात देना…

READ MORE: शिक्षिका ने 2 बेटियों के साथ कोटा बैराज में लगाई छलांग, सुरक्षा कर्मियों ने बचाया, अब जाएगी जेल

भारत के इतिहास में आज का दिन
1853 – भारत में पहली रेल बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।
1919 – अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की।
1990 – बिहार के राजधानी शहर पटना के निकट एक खचाखच भरी यात्री गाड़ी के दो डिब्बों में विस्फोट के बाद कम से कम 80 लोगों की जान गई और 65 अन्य घायल हुए।
2004 – भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर पाकिस्तान को श्रृंखला में 2-1 से मात दी।
2008 – लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ।

READ MORE: 0744-2505555 और 9414037200 नंबरों पर फोन घुमाओं कोरोना की दवा मुफ्त पाओ

विश्व इतिहास में आज का दिन
1889 – अपने बेहतरीन अभिनय से दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म।
1945 – एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन शरणार्थी पोत डूब गया, जिससे 7000 लोग मारे गए।
1964 – ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई।
1976 – आठ वर्ष तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र दिया। उनके इस फैसले ने राजनीतिक हल्कों में तूफान ला दिया।
1988 – उत्तरी इराक के कुर्द आबादी वाले शहर हलबजा पर हुए गैस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई थी जबकि बहुत से लोग इसके प्रभाव से बीमार हो गए।
1988 – फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के शक्तिशाली नेता खलील अल वजीर उर्फ अबु जिहाद की ट्यूनीशिया के ट्यूनिस में स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई।
2002 – दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 120 लोग मारे गए।
2013 – ईरान में आये भूकंप से 37 लोगों की मौत हो गयी।
2020 – दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 1,37,500 लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!