जवान बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग पिता का टूटा दम, पत्नी की सांसें थमी तो पति ने भी छोड़ी दुनिया

कोटा. कोरोना अब हाड़ौती में मौत बनकर टूट रहा है। झालावाड़ में जवान बेटे की कोरोना से मौत के बाद बुजुर्ग पिता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, कोटा जिले में पत्नी की सांसे थमी तो पति ने भी दुनिया छोड़ दी।
Read More : लॉकडाउन का पहला दिन : सुबह दुकानों पर भीड़, दोपहर ‘लॉक’ से ‘डाउन’ हुआ कोटा
सुबह बेटे की मौत, दोपहर को पिता का टूटा दम
झालावाड़ जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के ब्राह्माखेड़ी गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कोरोना ने परिवार की खुशियां उजाड़ दी। ब्राह्माखेड़ी गांव निवासी अविनाश मीणा (40) की कोरोना से मौत हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अविनाश 5 दिन से कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती था। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बुजुर्ग पिता दुलीचंद मीणा (60) की तबीयत खराब हो गई। परिजन जैसे ही युवक का अंतिम संस्कार कर घर पहुंचते तो दुलीचंद की तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत हरिगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से खानपुर रैफर कर दिया गया। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण झालावाड़ जिला अस्पताल रैफर किया। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुलीचंद भी कोरोना पॉजिटिव थे। एक ही दिन में बाप-बेटे की मौत से गांव में मातम छा गया।
Read More : ससुराल से घर लाकर काटी पत्नी की गर्दन, खून से सनी तलवार लेकर थाने पहुंचा पति
एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार
कोटा जिले के रामगंजमंडी में पत्नी की सांसें थमने के चंद पलों में ही पति का भी दम टूट गया। बुगुर्ज दम्पति का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल, ऊंडवा निवासी रामेश्वर धाकड़ की पत्नी कस्तूरी बाई (85) का शनिवार देर रात मौत हो गई। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को मुक्तिधाम लेकर ही पहुंचे थे तभी रामेश्वर की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इस पर परिजन शव को मुक्तिधाम में छोड़ तुरंत घर पहुंचे। लेकिन, तब तक रामेश्वर धाकड़ का दम टूट चुका था। इसके बाद उनका शव भी मुक्तिधाम लेकर पहुंचे और पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। गौरतलब है कि धाकड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने युवावस्था में तत्कालीन प्रचारक लालकृष्ण अडवाणी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व किसान संघ में ओम प्रकाश माथुर के साथ काम किया था।