Google ने दी मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात, जानकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली. गूगल मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। गूगल ड्राइव ( Google Drive ) पर कमाल का फीचर जोड़ा है, जो गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। दरअसल गूगल ने गूगल ड्राइव को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है जो कि मोबाइल एप्स यूजर्स ( Mobile apps users ) के बहुत ही यूजफुल है। आमतौर पर ऑफिस में काम करने वाले या डाटा का रिकॉर्ड रखने वाले यूजर्स गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं। इस अपडेट के बारे में गूगल ( Google ) के एक ब्लॉग से जानकारी मिली है।

KOTA : 5000 रुपए दो और ले जाओ मनचाही डिग्री

नए अपडेट के बाद गूगल ड्राइव में किसी फाइल को सर्च करने में आसानी होगी। उदाहरण के तौर पर यदि आपको किसी फाइल का नाम याद नहीं है तो आप उस फाइल के फॉर्मेट से सर्च कर सकते हैं। नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया गया है।

Video Viral : धीरे बोलने को कहा तो पड़ोसी हुआ आगबबूला, पति-पत्नी पर तान दी बंदूक

गूगल ड्राइव के मोबाइल एप वर्जन में रिसेंट फाइल भी दिखेगा जो कि डेस्कटॉप से सिंक होता रहेगा। यानी, डेस्कटॉप पर आप ड्राइव की किसी भी फाइल को ओपन करते हैं तो वो फाइल आपको एप वर्जन में रिसेंट में दिखेगी। इस नए अपडेट से गूगल ड्राइव में सर्चिंग सुविधा को आसान बनाने के लिए किया गया है। गूगल ने कहा है कि कोरोना काल में घर से काम करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए इस फीचर को लॉन्च किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!