सख्ती से रुकेगी कोरोना की रफ्तार, लापरवाहों के खिलाफ करें कार्रवाई
संभागीय आयुक्त ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, सख्ती से गाइड लाइन की पालना करवाने के दिए निर्देश
कोटा. कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके पीछे बड़ा कारण गाइड लाइन की अवहेलना है। हमें हर हाल में कोरोना की चैन तोडऩी है। इसके लिए सख्ती से गाइड लाइन की पालना करवाना जरूरी है और जो इनका उल्लंघन करें उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। यह बात संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने सोमवार को सीएडी सभागार में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
भीड़भाड़ वाली जगहों को करें चिन्हित
संभागीय आयुक्त मीणा ने कहा कि सामाजिक दूरी की पालना व मास्क पहनना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य किया जाए। शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाए। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ महामारी एक्ट में कार्रवाई की जाए। वहीं, लोगों को गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज, परिवहन, नगर निगम, रीको एवं उद्योग व श्रम विभाग को गाइडलाइन की पालना के लिए जुर्माने के अधिकार दिए गए हैं, ऐसे में उन्हें सक्रिय किए जाए।
Read More : राजस्थान में कोरोना बेकाबू : कोटा में रिकॉर्ड तोड़ 280 पॉजिटिव मिले
गाइड लाइन पालना की शर्त पर ही दें कार्यक्रमों की अनुमति
उन्होंने कहा कि शादी-विवाह समारोह एवं अन्य सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में गाइड लाइन पालना की शर्त पर ही अनुमति दी जाए। साथ ही इन कार्यक्रमों की निगरानी के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी भी तय की जाए। साथ ही धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संस्थाओं का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करें।
टीकाकरण के लिए करें जागरूक
मीणा ने कहा कि कोविड़ टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिक संगठनों का सहयोग लेकर लक्षित आयु वर्ग को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर समन्वय से लक्ष्य पूरे करें। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग को संयुक्त टीम बनाकर बाजारों में जागरूकता, मास्क वितरण के साथ लापरवाह नागरिकों का चालान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग कर संक्रमित स्थानों को चिन्हित कर बचाव की कार्ययोजना बनाने तथा होम क्वारंटाइन व अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए।
Read More : कोरोना कहर : कोटा के 7 इलाकों में कर्फ्यू, पुलिस ने सीमाएं की सील
कोविड जांच के सैंपल और रिपोर्ट समय पर भिजवाएं
उन्होंने सीएमएचओ को कोविड जांच के नमूने लेने तथा समय पर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा-आवश्यकता होने पर कोविड सेंटर के लिए ही स्थान चिन्हित करें एवं कोचिंग संस्थानों, हॉस्टलों में भी समय-समय पर जांच कर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में सुविधाओं की उपलब्धता रखने, ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर की जा रही निगरानी
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि टीकाकरण के लिए शहर में वार्डवार जिम्मेदारी तय कर कार्ययोजना बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक ने बताया कि गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीमों का गठन कर नियमित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
Read More : 100 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती, उड़े चिथड़े
900 बैड का विशेष वार्ड तैयार
प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड तैयार किया है, जिसमें 900 बैड की क्षमता है। पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई व दवाओं की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर कार्मिक रखने के लिए सरकार से अनुमति आ गई है। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र तंवर ने बताया कि 2375 नमूने एकत्रित किए जा रहे हंै। टीकाकरण के लिए सभी संस्थानों पर एवं विशेष टीमों का गठन किया है। संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ. सतीश खण्डेलवाल ने भी जिलेवार जानकारी दी।