500 रुपए के लिए कोटा में ‘हाईटेंशन’: टावर पर चढ़ा युवक, जयपुर तक मचा हड़कंप
TISMedia@कोटा. शहर में मोबाइल टावर पर, पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद अब एक और मामला सामने आया है। गोबरिया बावड़ी इलाके में एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक पर किसी के 500 रुपए उधार थे। जिसे चुकाने को लेकर उसका अपनी मां से विवाद हो गया। इससे खफा होकर युवक टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। फिर समझाइश कर के उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद नीचे खड़े एक पड़ोसी ने 500 रुपए का नोट दिखाया तो नीचे उतरा। जैसे ही नोट पकड़ा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई।
READ MORE: शॉर्ट सर्किट से खड़ी वैन में लगी आग, देखते ही देखते बन गई आग का गोला
हाईटेंशल लाइन के टावर पर चढ़ा युवक
जानकारी के अनुसार युवक का नाम राजू तंवर है। वह गोबरिया बावड़ी के पास ही बस्ती में रहता है। रविवार को राजू पारिवारिक विवाद के कारण हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जा कर बैठ गया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक करीब 30 मीनट तक ऊपर ही बैठा रहा। बताया जा रहा है कि राजू मजदूरी का काम करता है और शराब पीने का आदि है। युवक ने पूछताछ में बताया कि उस पर किसी की 500 रुपए की उधारी चल रही है। जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था। जानकारी के मुताबिक युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा और जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
500 रुपए का नोट दिखाया तो उतरा
बता दें कि युवक जिस हाईटेंशन टावर में चढा वह 33 केवी की लाइन थी। गनीमत रही कि बिजली डाइवर्ट की हुई थी, जिससे उसमें बिजली नहीं दोड़ रही थी। युवक बिना बिजली की तार के टच हुए टावर पर चढ़ा। युवक टावर के सबसे ऊपरी सीरे पर जा बैठा। मौकेे पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में लगे माइक के जरीए युवक से समझाइश की कोशिश की। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। लोग समझाते तो युवक टावर से थोड़ा नीचे उतरता और रुक जाता। इसी दौरान 500 रुपए की उधारी का पता चला, तो वहीं पड़ोस में खड़े एक युवक ने उसे 500 रुपए का नोट दिखाया और बोला कि- उधार चुका देना, नीचे उतर जा। फिर वह जैसे नीचे उतरा और नोट पकड़ा, पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई और मामला दर्ज कर लिया।