सांसों पर सियासत : गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले-हमने 80 नहीं 256 टन दी है ऑक्सीजन

जयपुर. केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटन में राजस्थान के साथ भेदभाव के आरोपों के बाद सियासत गर्मा गई है। जयपुर से दिल्ली तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को 265 टन ऑक्सीजन आवंटित की है। गहलोत सरकार आंकड़े छिपा रही है।
मेघवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम अशोक गहलोत सहित राजस्थान के सभी मंत्री केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन में भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं, जो सरासर गलत हैं। केंद्र ने राज्य सरकार को 265 टन ऑक्सीजन दी है। इसके बावजूद गहलोत सरकार 80 टन ऑक्सीजन ही मिलने की बात कह रही है।

Read More : कोटा जीआरपी ने दबोचा मोबाइल चोर, 20 लाख के 43 मोबाइल बरामद

ऑक्सीजन आवंटित करने का बनाया फार्मूला
मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्यों को ऑक्सीजन देने के लिए एंपावर्ड कमेटी ने मापदंड तय किए हैं। जिसके तहत केंद्र की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता, राज्यों की मांग, पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा वाले अस्पतालों की संख्या के आधार पर राज्यों को ऑक्सीजन आंवटित करने का फार्मूला बनाया है।

इसलिए मिली गुजरात को ऑक्सीजन ज्यादा
मेघवाल ने कहा कि गहलोत ने गुजरात को ज्यादा ऑक्सीजन देने की बात कही है। लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि गुजरात ने अपने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की पाइप लाइन से इक्विप्ड किया हुआ है। जबकि, राजस्थान सरकार ने यह प्रबंध नहीं किया है। इसलिए गुजरात को ज्यादा ऑक्सीजन मिली है।

Read More : 27 अप्रैल: दिन जब दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना हुई

राजस्थान को मिल रहा 256 ऑक्सीजन यूनिट
मंत्री का कहना है कि रिलायंस के जामनगर प्लांट से राजस्थान को 40 टन ऑक्सीजन आवंटित है। भिवाड़ी के आईएनओएक्स से राजस्थान का कोटा 100 टन कर दिया है। एयर सेपरेशन यूनिट यानी एएसयू से 125 टन राजस्थान को दिया जा रहा है। इस तरह कुल 265 टन ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

रेमडेसिविर का कोटा भी बढ़ाया
मंत्री मेघवाल ने कहा कि हमने राजस्थान का रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा भी 26,500 से बढ़ाकर 67 हजार कर दिया है। साथ ही एयरलिफ्ट करके टैंकर भेजने की सुविधा भी दी है लेकिन राजस्थान सरकार के पास क्रायोजैनिक टैंकर ही नहीं है। इसके बावजूद राज्य सरकार केंद्र को घेर रही है।

Read More : कोरोना : सीएमएचओ ने मंत्री और कलक्टर की जान डाली खतरे में, पॉजिटिव होने के बाद भी पहुंचे बैठक में

बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन देने को तैयार
उन्होंने कहा कि हम बोकारो स्टील प्लांट से राजस्थान को ऑक्सीजन देने को तैयार हैं। लेकिन राजस्थान सरकार को पहले केंद्र सरकार से डिमांड करनी होगी। राजस्थान सरकार से मांग आएगी तो हम बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन दे देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!