VMOU: यूनिवर्सिटी कैंपस में डवलप होगा कोटा का तीसरा ऑक्सीजोन
कोरोना से त्रस्त गरीब तबके को वीएमओयू खड़ा करेगा अपने पैरों पर, देगा रोजगार परक प्रशिक्षण
- वीएमओयू में गठित हुई कैंपस टू कम्यूनिटी कनेक्ट सेल, पहली बैठक में लिए कई अहम फैसले
- कुलपति प्रो. गोदारा की पहल पर समाजिक सरोकार निभाने को बनी विस्तृत योजना
TIS Media@Kota. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कैंपस में कोटा का तीसरा ऑक्सीजोन विकसित किया जाएगा। आईएल परिसर में ऑक्सीजोन की स्थापना के बाद कोटा में पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसी ग्राउंड में दूसरा ऑक्सीजोन स्थापित किया गया था। क्लीन कोटा, ग्रीन कोटा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विश्विवद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही कोरोना का दंश झेल रहे गरीब तबके को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए वीएमओयू प्रशासन उन्हें रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएगा।
राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसी विश्वविद्यालय ने सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देने के लिए न सिर्फ ठोस कदम उठाया बल्कि, विस्तृत कार्य योजना भी बनाई है। वीएमओयू के कुलपति प्रो. रतन लाल गोदारा ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करने के लिए कैंपस टू कम्युनिटी कार्यक्रम की शुरुआत की है। समाज के गरीब तबके को आत्मनिर्भर बनाने एवं कोरोना काल में आर्थिक एवं सामाजिक संकटों से जूझ रहे लोगों की मदद के साथ-साथ पर्यावरण, शिक्षा और संस्कृति के विकास एवं विस्तार के लिए इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय कार्यक्रम चलाएगा।
Read More: शाबाशः 300 दिन तक नॉन स्टाप चली छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की तीसरी इकाई, रचा कीर्तिमान
समिति का किया गठन
प्रो. गोदारा ने बताया कि कैंपस टू कम्युनिटी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और उसे अमली जामा पहनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बकायदा विशेष समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो. बी अरुण को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और शहर एवं शहरियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए कोटा के प्रबुद्ध जनों को इस समिति में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंपस टू कम्युनिटी प्रोग्राम के लिए गठित की गई समिति में देश के प्रमुख अर्थशास्त्री एवं शिक्षाविद डॉ. गोपाल सिंह, प्रो. एचसी जैन, प्रो एके त्यागी, सहायक आचार्य डॉ कपिल गौतम, वीएमओयू क्षेत्रीय केन्द्र कोटा के निदेशक डॉ दिलीप शर्मा, राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की सह आचार्य डॉ शालिनी भारती, वीएमओयू की रिसर्च डायरेक्टर डॉ क्षमता चौधरी, डॉ कीर्ति सिंह, उपकुलसचिव डीके सिंह, सहायक कुलसचिव डॉ शिवकुमार शर्मा आदि को शामिल किया गया है।
Read More: #TIS_Impact नाकाम हुई कोटा थर्मल को बंद करने की साजिश, जारी हुआ यूनिटें चलाने का आदेश
पहली बैठक में बनी विस्तृत योजना
वीएमओयू के कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने बताया कि कैंपस-टू-कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम की पहली बैठक बुधवार को वीएमओयू के गांधी भवन में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्वों पर चर्चा की गई। जिसमें विश्वविद्यालय के समाज के प्रति अल्पकालीन और दीर्घकालीन लक्ष्यों को चिन्हित किया गया। अल्पकालीन लक्ष्यों के अंतर्गत गांवों और कच्ची बस्तियों में राशन वितरण, शिक्षण सामग्री वितरण एव मेडिकल किट वितरण, पौधरोपण इत्यादि कार्य किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। दीर्घकालीन लक्ष्यों के अंतर्गत विश्वविद्यालय में ऑक्सीजोन बनाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। कोटा में बनने वाले राजस्थान के तीसरे ऑक्सीजोन की विस्तृत रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों को दी गई।
Read More: पीड़ित परिवारों को मदद का सिलसिला जारी, लोक सभा अध्यक्ष के आव्हान पर घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता
कमजोर तबके को देंगे संबल
कैंपस-टू-कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन प्रो. बी. अरूण कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में समाज के एक वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने सामाजिक सरोकारों का दायरा बढ़ाया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय समाज के लोगों की मदद करने के लिए पहल कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों और कच्ची बस्तियों में रोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। वीएमओयू के इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने और समाज के कमजोर तबके में शामिल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए देश के जाने-माने अर्थशास्त्री प्रो गोपाल सिंह ने स्वयं सहायता समूह विकसित करने पर जोर दिया। धनेश्वर गांव में आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था करने की भी बैठक में अनुशंसा की गई।