गुजरात के हॉस्पिटल में भीषण आग, 18 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच गुजरात में भीषण हादसा हो गया। भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। हादसे में 18 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में हॉस्पिटल स्टाफ 2 नर्स भी शामिल हैं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। आगजनी के बाद मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
Read More : कोरोना का कहरः अस्पतालों में आग पर नहीं लग रहा ब्रेक, जानें अब तक कहां लगी आग
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
पटेल वेलफेयर अस्पताल भरूच-जंबुसर हाइवे पर स्थित है। अस्पताल 4 मंजिला है। देर रात साढ़े बारह बजे करीब कोविड केयर सेंटर में आग लग गई। घटना के समय अस्पताल में 50 मरीज भर्ती थे। जिसमें से 24 आईसीयू में थे। आग लगने की सूचना से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग विकराल हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। आगन-फागन में अस्पताल को खाली करवाया गया और सभी मरीजों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना जताई जा रही है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : कोटा सीएमएचओ लापता! सीएम की वीसी में भी नहीं पहुंचे, कांग्रेस ने की हटाने की मांग
मुख्यमंत्री ने 4 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने हादसे पर दुख जताया है। हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक पीडि़त परिवार को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Read More : हिंदुस्तान की पहली डिजिटल बैंक डकैती, 2 घंटे में पार किए 86 लाख
आग पर काबू पाने में लगी 12 फायर ब्रिगेड
अस्पताल में आग इतनी भयानक थी कि काबू पाने में 12 दमलकलें लग गई। वहीं, 40 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मरीजों के परिजन भी पहुंच गए। लोगों की चीख-पुकार मच गई। पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट करवाया। कहा जा रहा है कि मशीनरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।