टोरेंट ग्रुप ने खोला मोर्चा, ऑक्सीजन का संकट खत्म करने को युद्ध स्तर पर तैयार कर रहा 50 प्लांट

हर रोज 10 हजार से ज्यादा मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी प्राण वायु

– कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने को अहमदाबाद प्लांट से निशुल्क वितरित की जा रही ऑक्सीजन 

कोटा. टोरेंट ग्रुप कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में भी लोगों की मदद के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। लोगों के लिए टोरेंट ग्रुप की ओर से ऑक्सीजन की व्यवस्था, लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकरों के माध्यम से परिवहन के साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता ने बताया कि कोविड 19 की दूसरी लहर ने देश के लोगों के लिए अनेक समस्याएं पैदा की है। देश के सरकारी व निजी चिकित्सा व्यवस्था पर इन दिनों भारी दबाव है। टोरेंट ग्रुप ने ऐसी विषय परिस्थितियों में कई नई पहल कर लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत बनाने के लिए संसाधनों एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। इस संकट की घडी में टारेंट ग्रुप देश के लिए हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ेंः Covid-19 : राजस्थान में UK स्ट्रेन का कहर, 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 16,384 पॉजिटिव

इसी माह पूरा होगा 50 ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण
मेहता ने बताया कि टोरेंट देश के विभिन्न क्षेत्रों में 50 प्रेशर पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है।  इनसे गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडू एवं तेलंगाना राज्यों के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। युद्ध स्तर पर इन ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि इसी महीने यहां ऑक्सीजन का उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके। मेहता ने बताया कि टोरेंट ग्रुप की ओर से फिलहाल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का विभिन्न जगहों पर परिवहन किया जा रहा है। ऑक्सीजन के सुगम परिवहन के लिए 18 एमटी के दो क्रायोजेनिक टेंकर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से जामनगर से 36 घंटे में कोटा पहुंची 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

अहमदाबाद प्लांट से कर रहे सप्लाई 
मेहता ने बताया कि टोरेंट ग्रुप फिलहाल अहमदाबाद स्थित अपने प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर आसपास के क्षेत्रों में निशुल्क प्राणवायु उपलब्ध करवा रहा है। टोरेंट की ओर से हर रोज 10 हजार मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके साथ ही टोरेंट ग्रुप की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए मेडिकल उपकरण जैसे हाईफ्लो थेरेपी यूनिट, वेंटीलेटर्स, एंटीजन किट, मेडिसीन किट व राशन किट का वितरण भी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!