एसीबी ने उपभोक्ता दवा भंडार पर मारा छापा, फार्मासिस्ट को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
एमआर से दवा बेचने के लिए मांग रहा था 30 प्रतिशत कमिशन

बूंदी. एसीबी ने शनिवार को बूंदी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने बूंदी-नैनवां रोड पर स्थित पेंशन उपभोक्ता होलसेल दवा भंडार पर संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट को 25 हजार की घूस लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रराज बैरवा निजी दवा कंपनी के एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) से उसकी दवा आवंटन जारी करने की एवज में घूस मांग रहा था।
Read More : हत्या या आत्महत्या : 4 दिन से लापता युवक की नाले के ऊपर फंदे से लटकी मिली लाश
बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि 5 अप्रेल को एमआर शिव बाहेती ने बूंदी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वह निजी दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत है और बूंदी में दवाइयों की सप्लाई करता है। पेंशन उपभोक्ता होलसेल दवा भंडार में संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट इंद्रराज उसकी कंपनी की दवा के आर्डर का आवंटन जारी करने के नाम पर 30 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। इस पर बूंदी एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें शिकायत सही मिलने पर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read More : कोरोना का कहर, 10 लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस