टीम डोटेसरा: राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी से दिग्गजों की छुट्टी, राखी गौतम का कद बढ़ा
– राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने घोषित की 39 सदस्यीय कार्यकारिणी
– कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए
कांग्रेस ने राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बुधवार को घोषित कर ही दी। देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 39 पदाधिकारियों की घोषणा कर दी। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम में इस बार 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव लगाए गए हैं। कोटा से विधायक का चुनाव लड़ चुकीं राखी गौतम का कद बढ़ाते हुए उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह बने महासचिव
जीआर खटाणा, हाकिम अली, लाखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीख, रीटा चौधरी और वेदप्रकाश सोलंकी को कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव नियुक्त कया है।
राखी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कोटा से विधानसभा टिकट हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस नेत्री राखी गौतम का पार्टी ने कद बढ़ाते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अलावा भूरा राम सिरवी, देशराज मीना, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जिया उर रहमान, ललित तूनवाल, ललित यादव, महेंद्र खेडी, महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश वर्मा, निंबाराम गरासिया, फूलचंद ओला, प्रशांत शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, रामसिंह कस्वां, रवि पटेल, सचिन सरवटे, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल और विशाल जांगिड़ को प्रदेश सचिव बनाया गया है।