हिंदुस्तान की पहली डिजिटल बैंक डकैती, 2 घंटे में पार किए 86 लाख

जयपुर. जयपुर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने राजस्थान में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने बैंकों का सर्वर हैक कर करोड़ों रुपए खातों से उड़ा लिए। एसओजी ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अब तक 1 हजार से ज्यादा बैंक खातों से करोड़ों रुपए निकाल साइबर ठगी को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह का मास्टर माइंड नाइजीरियन है और दिल्ली में रहकर गैंग ऑपरेट करता था।
जालौर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने एसओजी को साइबर ठगी की शिकायत की थी। इस पर एसओजी ने जांच की तो सामने आया कि नाइजीरियन गैंग ने सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर खाताधारकों की सारी जानकारी चुराई फिर 86 लाख रुपए उड़ा लिए। आरोपियों ने यह राशि ऑनलाइन दूसरे खातों में ट्रांसफर कर बैंक को चपत लगाई।

Read More : खाकी को सलाम : आपकी जिंदगी बचाने को मौत से जंग लड़ रही ‘कोटा पुलिस’, 600 जवान संक्रमित, 2 शहीद

2 घंटे में उड़ाए 86 लाख
एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मात्र 2 घंटे में ही 28 ग्राहकों के खाते में सेंध लगाकर 86 लाख रुपए उड़ा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह के लोगों ने धाताधारकों का पैसा जिन एकाउंट में ट्रांसफर किया वो फर्जी दस्तावेजों से बनाए गए थे। एसओजी ने मामले में दिल्ली निवासी राशिद, जालौर निवासी मुकेश विश्नोई व नाइजीरियन ओमारेडिन ब्राइट को गिरफ्तार किया है। ब्राइट गिरोह का मास्टर माइंड है। जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने इससे पहले गुजरात की एक सहकारी बैंक से 50 लाख रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

Read More : राजस्थान : कोरोना निगल गया 155 लोगों की जिंदगी, संक्रमण बेकाबू

गिरोह ऐसे देता था वारदात को अंजाम
एसओजी की पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरोह के सदस्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल फोन और मोबाइल सिम हासिल करते थे। दस्तावेजों में कांट-छांट कर बैंकों में खाते खुलवाते फिर बैंकों के सर्वर हैक कर खाताधारकों की गोपनीय जानकारी चुराते। इसके बाद जिन खातों में ज्यादा राशि जमा होती है, उनकी सूची बनाकर उनमें से भारी-भरकम राशि अपने फर्जी खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं। इसके बाद गिरोह अपने खातों में पैसा ट्रांसफर होने के बाद एटीएम के जरिए सारा पैसा निकाल लेते फिर बैंक खाते को बंद कर देते थे। एसओजी की जांच में गिरोह द्वारा अब तक एक हजार से ज्यादा बैंक खातों को हैक कर साइबर ठगी की वारदातें करने का खुलासा हुआ है। एसओजी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!