सिरफिरे आशिक की करतूत: किशोरी की हत्या कर फेसबुक पर लिखा मेरा प्यार हो गया अमर
नागौर जिले के गुढ़ा भगवानदास इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात

- किशोरी की हत्या के बाद खुद पर भी किया चाकू से वार, फेसबुक पर वीडियो भी किया अपलोड
TISMedia@Nagaur जिले के गुढ़ा भगवानदास इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां सिरफिरे आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में नाकाम रहने पर नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर डाली। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने खुद को भी चाकुओं से गोदकर लहुलुहान कर लिया, लेकिन वह किसी तरह जिंदा बच गया। मौके से फरार हुए युवक ने शनिवार देर रात फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर अपनी नाकाम मोहब्बत का रोना होते हुए हत्या की वजह बताते हुए कहा कि वह अपने प्यार को अमर करना चाहता था। फिलहाल नागौर पुलिस हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी है। वहीं किशोरी के परिजनों ने युवक की गिरफ्तारी हो जाने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया है।
शनिवार रात करीब 12.30 बजे नागौर के पांचोड़ी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने उन्हें थाना क्षेत्र के गुढ़ा भगवान दास निवासी सिरफिरे युवक विनोद वाल्मीकि की करतूतों का वीडियो दिखाया। आधी रात में पोस्ट किए गए इस वीडियो में विनोद ने बताया कि उसने एक तरफा प्रेम में नाकाम होने पर अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है।
Read More: ममता की हत्या: नशे में धुत बेटे ने मां पर चढ़ाया ट्रैक्टर, आरोपी फरार
शव किया बरामद
घटना की खबर लगते ही पांचोड़ी थाना पुलिस सिरफिरे आशिक के वीडियो में बताई गई जगह पर जा पहुंची। वहां उन्हें खून से सनी नाबालिग किशोरी की लाश पड़ी मिली। वीडियो की जानकारी सही पाए जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने नाबालिग की मौत की पुष्टि कर दी तो उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए फॉर्मेलिटी पूरी करने को कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। मृतका के परिजन आरोपी युवक को पहले गिरफ्तार करने पर अड़ गए और जब पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की तो वह मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
Read More: सीएम योगी का विपक्ष पर जोरदार हमला: पहले ईवीएम को रोए, अब बैलेट पेपर से भी नहीं बची इज्जत
हत्या की ली जिम्मेदारी
सिरफिरे आशिक ने फेसबुक पर अपलोड किए वीडियो में नाबालिग की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि गुढ़ा भगवानदास में अभी उसने अपने हाथों से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। उसने अपने आप को प्यार में पागल बताया और कहा कि लड़की से उसका मिलना नहीं हो पा रहा था। जिससे उसे लगा कि अब उसका प्यार उसे नहीं मिल पाएगा और ऐसे में अपने प्यार को अमर करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। वीडियो में उसने बताया कि पहले अपने ऊपर चाकू के चार वार किए। इसके बाद उसने लड़की पर भी दो वार किए। हालांकि उसने वीडियो में दावा किया कि उसे नहीं पता कि लड़की जिंदा है या मर गई। ऐसे में यदि लड़की मर जाएगी तो वह भी खुद को मार डालेगा।
Read More: यूपीः सियासी पंडितों के मुंह पर करारा तमाचा, लाख हंगामों के बाद भी आया तो “मोदी-योगी” ही
हत्यारी के तलाश में दौड़ रही पुलिस
हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए नागौर पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक हत्यारोपी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था। वीडियो में युवक ने दावा किया था कि इस मामले से उसके और लड़की के परिजनों का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि दोनों परिवारों में से किसी न किसी को इसकी जानकारी थी। इसीलिए उनसे भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि वह धरने पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक आरोपी विनोद की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने दिया जाएगा।