मौत: नशे में धुत बेटे ने मां पर चढ़ाया ट्रैक्टर, आरोपी फरार

TISMedia@Kota. बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के भटवाड़ा गांव में बेटे ने शराब के नशे में ट्रैक्टर से कुचलकर मां की हत्या कर दी। घर के चबूतरे पर बैठे परिजनों और पड़ोसी को भी ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने लगा। जैसे तैसे परिजनों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन उसकी 70 वर्षीय मां वहां से समय रहते नहीं हट पाई और ट्रैक्टर की चपेट मेँ आ गई। पिता छीतर लाल (72) ने अपने छोटे बेटे ब्रजमोहन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।

पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को छीतर लाल अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था। उसके साथ बड़ा बेटा लक्ष्मीचंद और बहू रामभरोसी और किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए बेटी-जमाई भी बैठे थे। एक अमृत लाल नाम का व्यक्ति भी उनके साथ ही बैठा हुआ था। रात के 10 बजे सभी बैठे थे। इस दौरान छोटा बेटा ब्रजमोहन शराब के नशे में बारां से ट्रैक्टर लेकर आया। उसने जब अमृत लाल को वहां साथ बैठा बातें करता देखा तो वह भड़क गया। उसने गाली गलोच करते हुए अमृत से कहा कि वह आज यहां कैसे बैठा है। गाली गलोच पर पिता छीतर लाल ने टोका और आसपास के लोगों के समझाने के बाद वह अंदर चला गया।

READ MORE: Corona Virus: देश में बीते दिन 43,071 नए पॉजिटिव मिले, 955 मरीजों की मौत

थोड़ी देर बाद वह वापस बाहर आया और परिवारजनों को मारने के इरादे से ट्रैक्टर स्टार्ट कर चढ़ाने का प्रयास करने लगा। परिजन और पड़ोसी ब्रजमोहन को ट्रैक्टर चढ़ाता देख अपनी जान बचाने के लिए भागे। लेकिन 70 साल की भूली बाई वहां से समय रहते नहीं उठ पाई। तो ब्रजमोहन ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गई। उसके कमर और पैरों में चोटे आई। गांव के लोग उसे इलाज के लिए मांगरोल अस्पताल लेकर गए। मांगरोल अस्पताल से भूली बाई को इलाज के लिए बारां रेफर कर दिया। शनिवार को बारां अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा बारां मंडी में काम करता है। उसके खिलाफ पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। झगड़े के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!