#IndiaFightCovid: देश में बीते दिन 60,471 नए पॉजिटिव मिले, 1.17 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। देश में नए पॉजिटिव में गिरावट जारी है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा। राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले सामने आए है। साथ ही इस बीच देश में 1.17 लाख मरीज स्वस्थ भी हुए।
READ MORE: बेखौफ बदमाश: सीसीटीवी में कैद हुई दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात, निशाना चूकने से बाल बाल बचा व्यापारी
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को 60 हजार 471 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 378 हो चुका है। इस दौरान देश में 1 लाख 17 हजार 525 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। देश में बीते दिन कोरोना महामारी से 2 हजार 726 मरीजों ने दम तोड़ा। जिनके साथ देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 3 लाख 77 हजार 31 मरीज अपनी जान गंवा चुके है।
सक्रिय मरीज हुए 9.13 लाख
जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 9 लाख 13 हजार 378 हो चुकी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 3.09 फीसदी और रिकवरी दर बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ मृत्युदर में बढ़ोतरी हुई है। मृत्युदर बढ़कर 1.28 प्रतिशत हो गई है।
READ MORE: दिन दहाड़े चोरी: सड़क पर खड़े गैस एजेंसी के ऑटो से खाली सिलेंडर चुरा ले गया स्कूटी सवार बदमाश
कोरोना वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को 17 लाख 51 हजार 358 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिन्हे मिलाकर देश में अब तक कुल 38 करोड़ 13 लाख 75 हजार 984 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन 39 लाख 27 हजार 154 डोज वैक्सीन लगाई गई है। जिनके साथ ही देश में 21 करोड़ 1 लाख 66 हजार 749 लोगों को टीके की पहली डोज और 4 करोड़ 88 लाख 77 हजार 326 लोगों को टीके की दोनो डोज लगाई जा चुकी है।